Saryu Nahar National Project: PM मोदी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- कुछ लोगों की प्राथमिकता केवल फीता काटना

Published : Dec 11, 2021, 04:47 PM IST
Saryu Nahar National Project: PM मोदी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- कुछ लोगों की प्राथमिकता केवल फीता काटना

सार

शनिवार को यूपी के बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने इशारों इशारों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है। आपको बता दें कि परियोजना के उद्घाटन से ठीक पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पाँच साल लगा दिए।

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandiben patel), सीएम योगी आदित्यनाथ (Keshav Prasad Maurya) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बातों बातों में अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने खुले मंच से कहा कि कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है। 

'कुछ लोगों ने बचपन में काटा होगा इस योजना का फीता'- PM मोदी
पीएम मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करते हुए बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा, 'मैं जब आज दिल्ली से चला तो मैं सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था'। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की ऐसा कहने की आदत है, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है। 

SP के समय तीन चौथाई बन चुकी थी सरयू नहर परियोजना- अखिलेश यादव
परियोजना के उद्घाटन के दिन ही सुबह सुबह अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर सरयू नहर परियोजना के उद्घाटन का मुद्दा उठाते हुए हमला बोला था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पाँच साल लगा दिए। इसके बाद उन्होंने लिखा कि 22 में फिर सपा का नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी