ऑटो का चालान भरने के लिए दिव्यांग चालक ने मां के बेचा मंगलसूत्र, ARTO की मदद से हर जगह हो रही तारीफ

महाराजगंज में एक दिव्यांग ऑटो चालक चालान भरने के लिए अपनी मां का मंगलसूत्र बेचा जिसके बाद भी चालान की रकम इकत्रित नहीं हो पाई। इसकी जानकारी होने पर एआरटीओ ने ऑटो चालक की मदद की। जिसके बाद से उनकी कार्यालय में ही नहीं बल्कि हर जगह तारीफ हो रही है।

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के जिले महाराजगंज से अधिकारी द्वारा इस काम की काफी तारीफ हो रही है। ऐसे मामले भी काफी बार सुनने को मिल जाते है कि किसी अफसर ने जरूरतमंद की मदद की। दरअसल राज्य के महाराजगंज जिले के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में दोपहर एक बजे दिव्यांग राजकुमार ऑटो चालक पुहंचा। ऑटो का चालान भरने के लिए उसको अपनी मां का मंगलसूत्र बेचना पड़ा। लेकिन उससे चालान की रकम पूरी नहीं हो पाई थी, सिर्फ 12 हजार रुपए ही इकट्ठा हुए। 

 24500 रुपए थी चालान की रकम
जानकारी के अनुसार शहर के फरेंदा इलाके के सिंहपुर टाल्ही गांव का एक आंखों से दिव्यांग राजकुमार ऑटो चलाता है। राजकुमार के 6 बेटियां हैं और एक बेटा विजय कुमार है। पूरे परिवार का खर्च इसी ऑटो के बदौलत चलता है। कुछ दिन पहले ऑटो का किसी ने चालान कर दिया और चालान की रकम 24500 रुपये थी। इसी को भरने के लिए ऑटो चालक ने अपनी मां का मंगलसूत्र बेच दिया और 12 हजार रुपए ही इकट्ठा हो पाए। इसके बाद चालान भरने और इसकी जानकारी करने विजय कुमार आरटीओ कार्यालय पहुंचा।

Latest Videos

एआरटीओ ने चालक का भरा चालान
इसी दौरान आरटीओ आरसी भारती को इस बात की जानकारी हुई कि पीड़ित विजय कुमार बेहद गरीब है और उसे चालान भरने के लिए मां का मंगलसूत्रर बेच कर टेंपो का चालान भरना चाहता है। यह सुनकर एआरटीओ आरसी भारती का दिल द्रवित हो गया और उसने अपने एटीएम से चालान के पूरे पैसे भरे और तो और टेंपो क इंश्योरेंस भी 10000 रुपये से कराया। चिलचिलाती गर्मी भरे मौसम में  एआरटीओ के एक प्रयास ने कार्यालय का माहौल बहुत ठंडा और सुकून देने वाला कर दिया।

मदद के बाद मिलता है काफी सुकून
एआरटीओ आरसी भारती ने पीड़ित विजय कुमार को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में किसी भी तरह की मदद के लिए उसका साथ देंगे। एआरटीओ के इस प्रयास से न सिर्फ कार्यालय में बल्कि चारों तरफ तारीफ हो रही है। जो भी इसे सुन रहा है वह एआरटीओ को हजारों दुआएं दे रहा है। सिंहपुर टाल्ही निवासी राजकुमार और विजय कुमार के ऑटो का चालान भरने के बाद आरसी भारती का कहना है कि मदद करने के बाद काफी सुकून मिलता है।

दिव्यांग संतान की आय कम तो उत्तर प्रदेश सरकार जीवन भर देगी पेंशन, शासनादेश हुआ जारी

कानपुर हिंसा मामले में दो दिन की पुलिस रिमांड पर मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी, होंगे कई बड़े खुलासे

कानपुर हिंसा में शॉकिंग खुलासेः उन्नाव से बुलाई भीड़, बिरियानी बेचने वालों ने भी दिए पैसे, यूट्यूब ने किया खेल

कानपुर के बिकरू कांड में दोषी पाए गए पुलिस अफसर को अयोध्या के सीओ पद पर मिली तैनाती, आदेश का हुआ उल्लंघन

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?