डीएम-एसपी सीयूजी नंबर पर आने वाली हर कॉल खुद करेंगे रिसीव,अगले सप्ताह होगी सीएम ऑफिस से मानीटरिंग शुरू

Published : Nov 21, 2020, 10:30 AM IST
डीएम-एसपी  सीयूजी नंबर पर आने वाली हर कॉल खुद करेंगे रिसीव,अगले सप्ताह  होगी सीएम ऑफिस से मानीटरिंग शुरू

सार

सीएम के निर्देश के मुताबिक अगले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री कार्यालय से औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की हकीकत की पड़ताल की जाएगी। गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । अब यूपी के सभी जिलों के डीएम-एसपी अपने सरकारी मोबाइल (CUG) नम्बर पर आने वाली हर कॉल खुद रिसीव करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इस संबंध में निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि अगले सप्ताह से इसकी मानीटरिंग भी की जाएगी, ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सीएम का कहना है कि अफसर जन समस्याओं को पूरी गंभीरता से लें। उनके कार्यालय से कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे।

गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
सीएम के निर्देश के मुताबिक अगले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री कार्यालय से औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की हकीकत की पड़ताल की जाएगी। गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है।

जीरो टॉलरेंस की नीति  के साथ काम करें अफसर
सीएम योगी ने कहा है कि सरकार जनता के लिए है। ऐसे में जनता की सुविधा, उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता में है। जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

सीएम ने दिया ये आदेश
सीएम आदित्यनाथ ने जन समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निदान के संबंध में आदेश दिया है। जिसमें कहा गया है कि जिले में तैनात अधिकारी अपने कैम्प ऑफिस की अपेक्षा कार्यालय में अधिक से अधिक समय दें। कोई भी व्यक्ति जो अपनी समस्या लेकर आता है, उससे मर्यादित व्यवहार करें। उनकी समस्या को सुनें और स्थाई समाधान के लिए उचित कदम उठाएं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल