चॉकलेट मत बांटो हमें काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि के भव्य मंदिर से संतोष होगा: प्रवीण तोगड़िया

तोगड़िया ने कहा कि प्रतिबंध नहीं लगा तो आने वाले दिनों में गृह युद्ध जैसे हालात होंगे। उन्होंने कहा कि पहले पहले धर्म निरपेक्ष दिखने की स्पर्धा थी। अब मैं हिंदू, मैं हिंदू की स्पर्धा हो रही है। सब हिंदुत्व की बात कर रहे हैं। ये हिंदुत्व की विजय है। काशी कॉरीडोर को लेकर तोगड़िया ने कहा कि चॉकलेट मत बांटो हमें काशी विश्वनाथ का भव्य मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से संतोष होगा। तोगड़िया ने हिंदू हेल्पलाइन 02066803300 की भी घोषणा की। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2021 2:26 PM IST

मेरठ: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Praveen Togadiya) ने बुधवार को तबलीगी जमीयमत ए उलेमा हिंद और दारुल उलूम देवबंद पर फौरन प्रतिबंध लगाने की मांग की है। तोगड़िया ने कहा कि प्रतिबंध नहीं लगा तो आने वाले दिनों में गृह युद्ध जैसे हालात होंगे। उन्होंने कहा कि पहले पहले धर्म निरपेक्ष दिखने की स्पर्धा थी। अब मैं हिंदू, मैं हिंदू की स्पर्धा हो रही है। सब हिंदुत्व की बात कर रहे हैं। ये हिंदुत्व की विजय है। 

काशी कॉरीडोर को लेकर तोगड़िया ने कहा कि चॉकलेट मत बांटो हमें काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath Corridor) का भव्य मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से संतोष होगा। तोगड़िया ने हिंदू हेल्पलाइन 02066803300 की भी घोषणा की। 

Latest Videos

मोदीपुरम के दुल्हैड़ा गांव में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया प्रांत उपाध्यक्ष प्रेमपाल चौहान के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि देवबंद स्थित दारुल उलूम व तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगे। यदि सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो हिंदू जाग उठेगा और स्वयं ही प्रतिबंध लगाएगा। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भी अपने विचार रखे। कहा कि आज हिंदुओं की संख्या लगातार घटती जा रही है. सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। 

उन्होंने पड़ोसी मुस्लिम देशों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा देश संपन्न हुआ करता था। लेकिन वहां से आए डकैतों ने देश को लूटने का काम किया है. यदि आज सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती और हिंदू नहीं जागता तो आने वाले समय में वैसा ही मंजर दोबारा होगा।  काशी विश्वनाथ मंदिर पर बोलते हुए कहा कि हमें चॉकलेट नहीं चाहिए, बल्कि पूरा खाना चाहिए. बातों से कुछ नहीं होगा बल्कि करके दिखाने से ही सब कुछ होगा.

बढ़ रहे सोने के दाम, घट रहे गेहूं के दाम

उन्होंने नाम न लेते हुए राजनीतिक पार्टी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि एक समय हुआ करता था जब एक क्विंटल गेहूं के बदले में 10 ग्राम सोना आता था. लेकिन आज सोने के दाम 50 हजार हैं और गेहूं पांच हजार में भी नहीं बिक पाता। तोगड़िया ने मथुरा में कृष्ण मंदिर बनाने की मांग रखी। अपने भाषण में उन्होंने कई बार दारुल उलूम का जिक्र करते हुए जमकर निशाना साधा। वो यहां तक कह गए कि यदि तबलीगी जमात पर रोक नहीं लगाई गई तो भारत का भी हाल अफगानिस्तान जैसा होगा। 

प्रवीण तोगड़िया बोले- 'कॉरिडोर से नहीं, काशी और मथुरा में मंदिरों के निर्माण से मिलेगा हिंदुओं को संतोष'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला