चॉकलेट मत बांटो हमें काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि के भव्य मंदिर से संतोष होगा: प्रवीण तोगड़िया

Published : Dec 15, 2021, 07:56 PM IST
चॉकलेट मत बांटो हमें काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि के भव्य मंदिर से संतोष होगा: प्रवीण तोगड़िया

सार

तोगड़िया ने कहा कि प्रतिबंध नहीं लगा तो आने वाले दिनों में गृह युद्ध जैसे हालात होंगे। उन्होंने कहा कि पहले पहले धर्म निरपेक्ष दिखने की स्पर्धा थी। अब मैं हिंदू, मैं हिंदू की स्पर्धा हो रही है। सब हिंदुत्व की बात कर रहे हैं। ये हिंदुत्व की विजय है। काशी कॉरीडोर को लेकर तोगड़िया ने कहा कि चॉकलेट मत बांटो हमें काशी विश्वनाथ का भव्य मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से संतोष होगा। तोगड़िया ने हिंदू हेल्पलाइन 02066803300 की भी घोषणा की। 

मेरठ: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Praveen Togadiya) ने बुधवार को तबलीगी जमीयमत ए उलेमा हिंद और दारुल उलूम देवबंद पर फौरन प्रतिबंध लगाने की मांग की है। तोगड़िया ने कहा कि प्रतिबंध नहीं लगा तो आने वाले दिनों में गृह युद्ध जैसे हालात होंगे। उन्होंने कहा कि पहले पहले धर्म निरपेक्ष दिखने की स्पर्धा थी। अब मैं हिंदू, मैं हिंदू की स्पर्धा हो रही है। सब हिंदुत्व की बात कर रहे हैं। ये हिंदुत्व की विजय है। 

काशी कॉरीडोर को लेकर तोगड़िया ने कहा कि चॉकलेट मत बांटो हमें काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath Corridor) का भव्य मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से संतोष होगा। तोगड़िया ने हिंदू हेल्पलाइन 02066803300 की भी घोषणा की। 

मोदीपुरम के दुल्हैड़ा गांव में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया प्रांत उपाध्यक्ष प्रेमपाल चौहान के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि देवबंद स्थित दारुल उलूम व तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगे। यदि सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो हिंदू जाग उठेगा और स्वयं ही प्रतिबंध लगाएगा। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भी अपने विचार रखे। कहा कि आज हिंदुओं की संख्या लगातार घटती जा रही है. सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। 

उन्होंने पड़ोसी मुस्लिम देशों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा देश संपन्न हुआ करता था। लेकिन वहां से आए डकैतों ने देश को लूटने का काम किया है. यदि आज सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती और हिंदू नहीं जागता तो आने वाले समय में वैसा ही मंजर दोबारा होगा।  काशी विश्वनाथ मंदिर पर बोलते हुए कहा कि हमें चॉकलेट नहीं चाहिए, बल्कि पूरा खाना चाहिए. बातों से कुछ नहीं होगा बल्कि करके दिखाने से ही सब कुछ होगा.

बढ़ रहे सोने के दाम, घट रहे गेहूं के दाम

उन्होंने नाम न लेते हुए राजनीतिक पार्टी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि एक समय हुआ करता था जब एक क्विंटल गेहूं के बदले में 10 ग्राम सोना आता था. लेकिन आज सोने के दाम 50 हजार हैं और गेहूं पांच हजार में भी नहीं बिक पाता। तोगड़िया ने मथुरा में कृष्ण मंदिर बनाने की मांग रखी। अपने भाषण में उन्होंने कई बार दारुल उलूम का जिक्र करते हुए जमकर निशाना साधा। वो यहां तक कह गए कि यदि तबलीगी जमात पर रोक नहीं लगाई गई तो भारत का भी हाल अफगानिस्तान जैसा होगा। 

प्रवीण तोगड़िया बोले- 'कॉरिडोर से नहीं, काशी और मथुरा में मंदिरों के निर्माण से मिलेगा हिंदुओं को संतोष'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद- 'टियर-2 और टियर-3 शहरों से आएगा बड़ा ब्रेक-थ्रू'
Lucknow Weather Today: लखनऊ में कैसा रहेगा मंगलवार का मौसम, चलेंगी ठंड़ी हवाएं