कोरोना वायरस की दहशत: लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात की गई डॉक्टरों की टीम, 24 घंटे करेगी निगरानी

Published : Jan 28, 2020, 07:13 PM IST
कोरोना वायरस की दहशत: लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात की गई डॉक्टरों की टीम, 24 घंटे करेगी निगरानी

सार

चीन में घातक रूप ले चुके कोरोना वायरस की दहशत अब भारत में भी नजर आने लगी है। कई शहरों में एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। इसी क्रम में यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है। जोकि बाहर से आने वाले यात्रियों पर खास नजर रखेंगे।

लखनऊ (Uttar Pradesh). चीन में घातक रूप ले चुके कोरोना वायरस की दहशत अब भारत में भी नजर आने लगी है। कई शहरों में एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। इसी क्रम में यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है। जोकि बाहर से आने वाले यात्रियों पर खास नजर रखेंगे। बता दें, लखनऊ में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने पिछले दिनों डॉक्टरों की टीम तैनात करने की मांग भी की थी।

एयरपोर्ट पर 24 घंटे तैनात रहेगी डॉक्टरों की एक टीम
एयरपोर्ट प्रशासन ने लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा था। जिसमें कहा गया था, एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की एक टीम लगाई जाए, ताकि अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर आने वाले विदेशी यात्रियों की चेकिंग की जा सके। 24 घंटे की जांच और इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम एयरपोर्ट पर लगातार ड्यूटी पर रहेगी।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने एतिहातन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे कि सभी रेफरल सेंटर अस्पतालों में कोरोना वायरस के लिए 10 बेड सुरक्षित रखे जाएं। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने कहा, मांग के अनुसार डॉक्टरों की टीम संसाधनों के साथ एयरपोर्ट पर तैनात कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह से एयरपोर्ट पर किसी भी विदेशी यात्री को बिना चेकिंग के आगे नहीं जाने देगा।

जानें क्या है कोरोना वायरस
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, कोरोना वायरस सी फूड खाने से फैलता है। लेकिन अब ये बहुत तेजी से इंसानों से ही इंसानों में फैल रहा है। इस वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल जाता है। छींक या हाथ मिलाना भी अब जोखिम का कारण बन सकता है। किसी संक्रमित व्यक्ति के छूने या फिर मुंह, नाक या आंखों को छूने से भी वायरस का संक्रमण हो जाता है। कोरोना वायरस का लक्षण खांसी, जुकाम और नाक का बहना भी हो सकता।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Cough Syrup Smuggling केस में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा खुलासा
VB-G RAM G Bill: Dimple Yadav भूल गई अपनी बात, बीच बयान में अटकी गाड़ी तो...