गजब! दुल्हनों को सजाने के लिए लगाई गई 20 सरकारी महिला टीचरों की ड्यूटी, Viral हुआ आदेश

Published : Jan 28, 2020, 05:26 PM ISTUpdated : Jan 28, 2020, 06:47 PM IST
गजब! दुल्हनों को सजाने के लिए लगाई गई 20 सरकारी महिला टीचरों की ड्यूटी, Viral हुआ आदेश

सार

यूपी के सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दुल्हनों को सजाने के लिए 20 महिला टीचर की ड्यूटी लगाने का मामला सामने आया है। आदेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) को सस्पेंड कर दिया गया। डीएम दीपक मीणा ने जांच के आदेश दिए हैं।

सिद्धार्थनगर (Uttar Pradesh). यूपी के सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दुल्हनों को सजाने के लिए 20 महिला टीचर की ड्यूटी लगाने का मामला सामने आया है। आदेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) को सस्पेंड कर दिया गया। डीएम दीपक मीणा ने जांच के आदेश दिए हैं। 

क्या है पूरा मामला
28 जनवरी यानी मंगलवार को सिद्धार्थनगर में सामूहिक विवाह आयोजित था। इसमें दुल्हनों को सजाने के लिए 20 सरकारी महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। जानकारी के मुताबिक, नौगढ़ इलाके के एबीएसए ध्रुव प्रसाद ने इसके लिए लि​खित आदेश जारी किया था। इसमें सभी महिला शिक्षकों को सुबह 9 बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचने का निर्देश दिया गया था। 

जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ आदेश पत्र
इस बीच आदेश पत्र किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला वायरल होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ने आनन-फानन में आदेश को कैंसिल किया। साथ ही, एबीएसए को सस्पेंड करने का आदेश दिया। बता दें, यूपी में सरकार बनने के बाद योगी सरकार ने प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को शुरू किया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोटिस दिखाया, मोबाइल छीने और ले गए लाखों, फर्जी CBI बनकर घर में घुसे बदमाश
Cough Syrup Smuggling केस में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा खुलासा