एमबीबीएस डॉक्टरों को पढ़ाई के बाद दो साल गांव में देनी होगी सेवाएं, सीएम ने कहा-इसके लिए हो रहा करार

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के एक वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां सीएम ने बताया अब एमबीबीएस करने के बाद डॉक्टरों को दो साल ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवा देनी होगी। इसके लिए जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद करार कर लिया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2019 5:39 PM IST

लखनऊ( UTTAR PRADESH ).  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के एक वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा 1 करोड़ 18 लाख  परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। सीएम ने कहा कि, शुरुआत में इस योजना में बहुत परेशानियां आईं थीं, लेकिन सभी के सहयोग से इसे आगे बढ़ाया गया। एक लाख 79 हजार लोगों को मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं। 

एमबीबीएस करने के बाद डॉक्टरों को दो साल ग्रामीण क्षेत्रों में करना होगा काम 

Latest Videos

सीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए एक योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत अब एमबीबीएस करने के बाद डॉक्टरों को दो साल ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवा देनी होगी। इसके लिए जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद करार कर लिया जाएगा। 

अच्छी चिकित्सकीय सुविधा के लिए 15 नए मेडिकल कालेजों का निर्माण 
सीएम योगी ने कहा कि, प्रदेश के हर नागरिक चाहे वह शहर का हो गांव का उसको अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर 15 नए मेडिकल कॉलेज पर काम शुरू किया गया है। डॉक्टरों की कमी को दूर करने का प्रयास जारी है। इन नए मेडिकल कॉलेजों में नए डॉक्टर मिलेंगे। 

आयुष्मान से समाजिक सुरक्षा बढ़ी है इसके लिए मोदी जी का अभिनन्दन 
सीएम ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना से सामाजिक सुरक्षा बढ़ी है, इसके लिए मोदी जी का मैं अभिनंदन करता हूं। संचारी रोग को रोकने के दिशा में बड़े स्तर पर काम हुए हैं। कहीं भी योजनाओ का दुरुप्रयोग भी न होने पाए, इसके लिए विभाग को ध्यान देना होगा। लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भी सभी जनपदों को दी गई हैं। 1.5 वर्ष के अंदर 1 लाख से अधिक लोगों को लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस ने सेवा दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री