
रामपुर (Uttar Pradesh). सपा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ कोर्ट ने समन जारी किया है। यह समन अब्दुल्ला आजम के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में जारी किया गया है। बता दें, बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने इस मामले में केस दर्ज कराया था। जिसपर सोमवार को रामपुर के अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश 6 की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए समन जारी किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 3 अक्टूबर 2019 को कोर्ट में पेश होने को कहा है।
इस मामले में भी आ चुका है आजम की पत्नी और बहन का नाम
इससे पहले फांसी घर की सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में आजम के बड़े बेटे मोहम्मद अदीब खान सहित 37 लोगों पर केस दर्ज किया गया था। नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल की तहरीर पर थाना गंज में यह केस दर्ज किया गया।
बीजेपी नेता ने आजम की पत्नी पर लगाए थे ये आरोप
बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने पिछले दिनों फांसी घर की जमीन पर कब्जे को लेकर रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह से शिकायत की थी। जिसके बाद डीएम ने जमीन की जांच कराई। जांच के बाद जमीन, श्रेणी 7 (सरकारी) जमीन पाई गई। साथ ही यह भी सामने आया कि दो लोगों ने करीब 30 लोगों को ये जमीन बेच दी थी। मामले में आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और उनकी बहन पर आरोप लगाया गया था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।