देवरिया में बारिश के पानी को लेकर हुआ डबल मर्डर, चाचा-भतीजे ने एक दूसरे की कर डाली ऐसी हालत

देवरिया में बारिश के पानी को लेकर चाचा-भतीजे के बीच में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों एक दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला करने लगे। एक-दूसरे पर किए गए ताबड़तोड़ हमले में दोनों की मौके पर मौत हो गई।

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मरने वाले दोनों युवक चाचा-भतीजा हैं। बारिश के दौरान छत से बह रहे पानी को लेकर चाचा-भतीजा में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उन दोनों की मौत हो गई। डबल मर्डर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।

बारिश के पानी को लेकर हुआ विवाद
देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र स्थित सिधुआ गांव के निवासी रोज मोहम्मद और लाल मोहम्मद दोनों सगे भाई हैं। वर्तमान में लाल मोहम्मद सऊदी अरब में हैं। बताया जा रहा है कि वहां पर लाल मोहम्मद राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं। उनका बेटा 19 वर्षीय सलमान गांव में रहता था। बारिश के कारण लाल मोहम्मद के छत का पानी बहकर रोज मोहम्मद की जमीन पर गिर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच रविवार को विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के दौरान दोनों एक दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला करने लगे।

Latest Videos

चाचा-भतीजे की हुई मौत
इस हमले के दौरान दोनों चाचा-भतीजे ने एक दूसरे पर चाकू से कई वार किए। जिसके चलते वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल चाचा-भतीजा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी संकल्प शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और मातहतों के किलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। इस घटना के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

देवरिया में शोहदों के हौसले बुलंद, छेड़खानी से रोकने पर पुलिस का कर दिया ऐसा हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport