बीएचयू नियुक्ति विवाद मामले में फंसे डा. फिरोज अब देंगे संस्कृत विभाग में साक्षात्कार

Published : Dec 04, 2019, 10:35 AM IST
बीएचयू नियुक्ति विवाद मामले में फंसे डा. फिरोज अब  देंगे  संस्कृत विभाग में साक्षात्कार

सार

एसवीडीवी संकाय के छात्र सोमवार से डॉ. फिरोज की नियुक्ति के खिलाफ धरनारत हैं। वह संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष पर नियमों की अनदेखी कर फिरोज की नियुक्ति का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वाराणसी ( उत्तर प्रदेश) । बीएचयू नियुक्ति विवाद में एक और बात सामने आई है। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय (एसवीडीवी) में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त डॉ. फिरोज खान अब आने वाले बुधवार को कला संकाय के संस्कृत विभाग के लिए साक्षात्कार देंगे। होलकर हाउस में सुबह 8 बजे से होने वाले इस साक्षात्कार के लिए बनी मेरिट सूची में 39 अभ्यर्थी हैं, जिसमें फिरोज 11वें नंबर पर हैं। सूत्रों के अनुसार, संस्कृत विभाग का परिणाम आने के बाद फिरोज प्रकरण का पटाक्षेप हो सकता है।

डा. फिरोज के खिलाफ छात्र धरनारत
एसवीडीवी संकाय के छात्र सोमवार से डॉ. फिरोज की नियुक्ति के खिलाफ धरनारत हैं। वह संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष पर नियमों की अनदेखी कर फिरोज की नियुक्ति का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पहले भी दे चुके है साक्षात्कार
डॉ. फिरोज खान 29 नवंबर को भी आयुर्वेद संकाय में साक्षात्कार दे चुके हैं, जिसका परिणाम आना बाकी है। इस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर साक्षात्कार में फिरोज समेत आठ अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...
कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू