परिजनों ने प्रेमियों को अपनाया तो पंचायत ने सुनाया यह तुगलकी फरमान

Published : Dec 03, 2019, 11:04 PM IST
परिजनों ने प्रेमियों को अपनाया तो पंचायत ने सुनाया यह तुगलकी फरमान

सार

मंगलवार को मोहल्ले वालों ने प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती के साथ उनके परिवारों का समाज से बहिष्कार कर दिया। इस तुगलकी फरमान पर करीब 40 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर दोनों परिवार से किसी भी तरह का संबंध न रखने का फैसला लिया।   

मैनपुर (उत्तर प्रदेश)। बेवर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में करीब महीनेभर पूर्व प्रेम युगल ने विवाह कर लिया। दोनों परिवार के लोगों ने आपसी सहमति से बाद में प्रेमी युगल को स्वीकार कर लिया, किंतु मोहल्ले के लोगों ने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया और पंचायत बुला ली। इसमें दोनों के परिवार का समाज से बहिष्कार करने का फैसला सुना दिया। जिसे सुनकर प्रेमी युगल के परिजन रो पड़े। 

इस प्रस्ताव पर 40 लोगों ने किए हस्ताक्षर
मंगलवार को मोहल्ले वालों ने प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती के साथ उनके परिवारों का समाज से बहिष्कार कर दिया। इस तुगलकी फरमान पर करीब 40 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर दोनों परिवार से किसी भी तरह का संबंध न रखने का फैसला लिया। 

जांच में जुटी पुलिस
परिवारों को सामाजिक बहिष्कार किए जाने की खबर किसी ने पुलिस को दे दी है। इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि मामला संज्ञान में है। पूरे मामले की पुलिस गंभीरता से जांच करेगी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर