
गाजियाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के गाजियाबाद में एक परिवार के 5 लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। एक बिजनेसमैन ने पहले अपने 2 बच्चों की गला घोंट हत्या की, उसके बाद अपनी दो पत्नियों के साथ अपार्टमेंट की 8वीं मंजिल से छलांग लगा जान दे दी। मृतकों की पहचान गुलशन (45), परवीन (43), संजना (38), कृतिका (18) और रितिक (13) के रूप में हुई है। मृतक के एक दोस्त ने बताया, बच्चों की हत्या करने के बाद गुलशन ने उसे वीडियो कॉल कर दिखाया था।
क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि मामला कृष्णा अपरा सफायर के फ्लैट नंबर A-805 का है। यहां रहने वाले गुलशन वासुदेव का जीन्स का बिजनेस था। करीब डेढ़ महीने पहले ही वो अपनी 2 पत्नियों और 2 बच्चों के साथ दिल्ली से इंदिरापुरम रहने आए थे। गुलशन और उसकी दो पत्नियों ने पहले सो रहे अपने बेटे ऋतिक और बेटी कृतिका की रस्सी से गला घोंट हत्या की। जब वे निढाल हो गए तो चाकू से दाेनों का गला रेत दिया। घर में पले खरगोश की भी गला मरोड़कर हत्या की गई। इसके बाद गुलशन ने अपनी दोनों पत्नियों के साथ 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिसमें तीनों की मौत हो गई।
सुसाइड से पहले बिजनेसमैन ने दोस्त को की थी वीडियो कॉल
मृतक गुलशन के दोस्त और बिजनेस पार्टनर रमेश अरोड़ा ने कहा, दोनों बच्चों की हत्या के बाद गुलशन ने सुबह 4.30 बजे मुझे वीडियो कॉल कर बेटे व बेटी का शव दिखाया था। मैं तो हैरान रह गया। मैंने गुलशन से मिन्नतें भी की थी कि वो कोई अगला कदम न उठाए। जीवन और व्यवसाय में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन गुलशन ने मेरी एक न सुनी। बस सॉरी बोलकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया।
एक साथ अंतिम संस्कार की जताई इच्छा
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान पुलिस को अपार्टमेंट की दीवार पर लिखा सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मौत के जिम्मेदार का नाम लिखा है। साथ ही शख्स ने अपनी दोनों पत्नियों ने साथ अंतिम संस्कार किए जाने की इच्छा जताई है। सुसाइड नोट के साथ ही शवों के क्रिया कर्म के लिए 500-500 के नोट भी दीवार पर चिपकाकर छोड़े गए थे।
घटना के पीछे ये हो सकती है वजह
बताया जा रहा है कि गुलशन वासुदेव को बिजनेस में दो करोड़ का नुकसान हुआ था। उसके भाई हरीश ने आरोप लगाया है कि गुलशन के साढ़ू राकेश वर्मा ने उसके साथ धोखाधड़ी की। वहीं, अपार्टमेंट की दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में भी राकेश वर्मा को उनकी मौत का जिम्मेदार बताया गया है। साथ ही मौके से एक बाउंस चेक भी मिला है। पुलिस ने बताया, इसी बाउंस चेक के चलते गुलशन के परिवार की हालत खस्ता हो गई थी और उन्होंने इतना बड़ा फैसला ले लिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी साढू राकेश वर्मा चेक बाउंस के केस में पहले भी जेल जा चुका है।
पुलिस ने कही ये बात
एसएसपी ने कहा, सुसाइड नोट से यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। बिजनेस में काफी नुकसान हुआ था। बैंक का भी कर्ज था, जिसे गुलशन चुका नहीं पा रहा था। इसी कारण उन्हें शालीमार गार्डन की पॉश सोसायटी छोड़कर अक्टूबर में इंदिरापुरम शिफ्ट होना पड़ा था। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना मंगलवार सुबह 5 बजे की है। अपार्टमेंट के गार्ड ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।