डॉ. कफील के मामा की हत्या, कंधे पर हाथ रखकर घर में घुसे बदमाश ने मारी गोली

फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस हमलावर की पहचान करने में जुटी है, लेकिन अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

Ankur Shukla | Published : Feb 23, 2020 7:01 AM IST


गोरखपुर ( Uttar Pradesh)। प्रॉपर्टी डीलर नुसरतुल्लाह वारसी उर्फ दादा (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कांड के आरोपी डॉक्टर कफील के सगे मामा थे। परिजनों के मुताबिक बीती रात पड़ोसी के घर से वो अपने घर वापस आ रहे थे। वारदात के पहले बदमाश उनके साथ कंधे पर हाथ रखकर घर तक घुसा था। इसके बाद बात-बात में गोली मारकर फरार हो गया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 
घटना की सूचना पाकर एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता, एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस हमलावर की पहचान करने में जुटी है, लेकिन अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

Latest Videos

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
राजघाट थाना इलाके के अलहदादपुर बनकटीचक निवासी नुसरतुल्लाह वारसी उर्फ दादा शनिवार रात पड़ोसी सिराज तारिक के घर कैरम खेलने गए थे। रात करीब 10:45 बजे वे घर के लिए निकले। नुसरतुल्लाह अभी अपने मकान के बगल स्थित मकबरे के मुख्य गेट पर पहुंचे थे, तभी उन्हें एक युवक मिला। संभव उससे उनका पहले से परिचित था। वो उसके कंधे पर हाथ रखते हुए बातचीत करते हुए घर तक गए। इसी दौरान युवक ने तमंचा निकाल कर नुसरतुल्लाह के सिर पर गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर युवक फरार हो गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?