काशी विश्वनाथ मंदिर में लागू नहीं होगा ड्रेस कोड, जींस सूट पहन भी कर सकेंगे भोले बाबा का स्पर्श दर्शन

Published : Jan 14, 2020, 10:25 AM ISTUpdated : Jan 14, 2020, 10:27 AM IST
काशी विश्वनाथ मंदिर में लागू नहीं होगा ड्रेस कोड, जींस सूट पहन भी कर सकेंगे भोले बाबा का स्पर्श दर्शन

सार

काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने के फैसले पर धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, काशी विश्वनाथ मंदिर में अभी कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है और न ही लागू करने की योजना है। विद्वानों ने सुझाव दिया है, ड्रेस कोड का कोई फैसला नहीं लिया गया।

वाराणसी (Uttar Pradesh). काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने के फैसले पर धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, काशी विश्वनाथ मंदिर में अभी कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है और न ही लागू करने की योजना है। विद्वानों ने सुझाव दिया है, ड्रेस कोड का कोई फैसला नहीं लिया गया। 

क्या है पूरा मामला
बता दें, रविवार को मंदिर प्रशासन और काशी विद्वत परिषत के विद्वानों की हुई बैठक में ड्रेस कोड का फैसला लिया गया था। यह बैठक सूबे के धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी की अध्‍यक्षता में कमिश्‍नरी सभागार में हुई थी। बैठक में यह फैसला लिया गया था कि उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए जिस प्रकार ड्रेस कोड लागू है। कुछ उसी तरह अब वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। इस नए नियम के मुताबिक, मंदिर में काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के लिए अब पुरुषों को धोती-कुर्ता और महिलाओं को साड़ी पहनना होगा।



बता दें, अभी तक ऐसी व्यवस्था उज्‍जैन के महाकाल समेत दक्षिण भारत के कई मंदिरों में लागू है। नए ड्रेस कोड में लोग अब जींस, पैंट, शर्ट और सूट पहने लोग बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन तो कर लेंगे, लेकिन उन्हें स्पर्श दर्शन करने की परमिशन नहीं होगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कमरे में बहा खून, रोती रही पत्नी… फिर खुलासा हुआ: प्रेमी संग मिलकर हथौड़े से पति का सिर फोड़ दिया
Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!