
गोरखपुर. यूपी में बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैली है, जिसके चलते लोगों में दहशत है। यही दहशत एक शख्स पर भारी पड़ गई। मामला यूपी के गोरखपुर जिले का है।
खजनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात ग्रामीणों ने एक शख्स की जमकर पिटाई की। पीड़ित शख्स सुबोध ने बताया, मैं बिहार के चम्पारन जिले का रहने वाला हूं। गोरखपुर में मेरी ससुराल है। यहां पत्नी से मेरा किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद खजनी इलाके में ठेके पर मैंने शराब पी, जिससे काफी नशा हो गया। देर रात मैं पैदल वापस ससुराल जा रहा था, नशे में होने के कारण किसी और मोहल्ले में चला गया। जहां लोगों ने बच्चा चोर समझकर मुझे पीट दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेरी जान बचाई।
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया, शख्स ने काफी शराब पी थी, नशे में वो दूसरे के घर में घुस कर रहा था। बच्चा चोर की लोगों में पहले से ही दहशत है, इसलिए लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ पीट दिया। देर रात भीड़ से छुड़ाकर उसे थाने लाया गया, जहां 151 में चालान कर उसे छोड़ दिया गया
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।