दहेज में बुलेट न मिलने से ससुरालवालों ने रची साजिश, विवाहिता की हत्या के प्रयास के बाद अस्पताल में कराया भर्ती

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया, जहां शादी समारोह के दौरान मनचाहा दहेज न मिलने से नाराज ससुरालवालों की ओर से कई सालों से विवाहिता को परेशान किया जा रहा था, इससे भी मन नहीं भरा तो ससुरालवालों ने एक बड़ी साजिश रचते हुए उसकी हत्या करने का प्रयास किया और फिर उसे आत्महत्या साबित करने में जुट गए। 

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) में राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद यूपी के अलग अलग जिलों से दहेज उत्पीड़न के दर्जनों मामले रोजाना सामने आते हैं। ऐसा ही एक बड़ा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले से सामने आया, जहां शादी समारोह के दौरान मनचाहा दहेज न मिलने से नाराज ससुरालवालों की ओर से कई सालों से विवाहिता को परेशान किया जा रहा था, इससे भी मन नहीं भरा तो ससुरालवालों ने एक बड़ी साजिश रचते हुए उसकी हत्या करने का प्रयास किया और फिर उसे आत्महत्या साबित करने में जुट गए। मामले में विवाहिता के परिवारजनों की ओर से ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

दहेज में बुलेट न मिलने से नाराज था ससुराल पक्ष
पूरा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित मोहल्ला किदवईनगर का है। जहां के रहने वाले अफसर पुत्र इकबाल की शादी शामली के थाना भवन कस्बा निवासी महबूब की  बेटी साइमा के साथ साढ़े पांच साल पहले हुई थी। साइमा के पिता ने बताया कि शादी समारोह के दौरान मनचाहा दहेज न मिलने से ससुराल वाले खुश नहीं थे। उन्होंने बताया कि ससुराल वालों की ओर से अतिरिक्त दहेज में बुलेट बाइक की मांग की जा रही थी, जो न मिलने पर ससुराल वाले साइमा को परेशान करते रहते थे।

Latest Videos

गले में फंदा लगाकर किया हत्या का प्रयास फिर ले गए अस्पताल
पीड़िता पिता के अनुसार, बीते शनिवार देर रात पति अफसर, सास रुखसाना, जेठ वाजिद, जेठानी रिहाना पत्नी सोनू, अफसर का मामा इरशाद ने साइमा को बुरी तरह से पीटा। उसे जबरदस्ती पकड़कर जान से मारने की नीयत से गले में फंदा डालकर फांसी पर लटका दिया। उसे मरा समझकर दिखावे के लिए ससुराल वाले जिला अस्पताल ले गए। वहां से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

पिता की तहरीर पर 5 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि बेटी के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पाकर रविवार देर शाम मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़ित पक्ष ने विवाहिता के ससुरालवालों पर दहेज के चलते हत्या के प्रयास का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पति सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालाकि, अभी सभी आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।

विधान परिषद उपचुनाव: बीजेपी के 2 और समाजवादी पार्टी के 1 प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी रहे मौजूद

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा