गोरखपुर में सड़क बनाते समय हुआ बड़ा हादसा, जानिए कितनों ने तोड़ा दम

Published : Jun 03, 2022, 12:01 PM ISTUpdated : Jun 03, 2022, 12:33 PM IST
 गोरखपुर में सड़क बनाते समय हुआ बड़ा हादसा, जानिए कितनों ने तोड़ा दम

सार

यूपी के गोरखपुर में एक भीषण हादसे में अनियंत्रित डंपर ने घर के बाहर सो रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है।

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर से पैडलेगंज जाने वाली रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित डंपर, सड़क किनारे पलटकर, घर के बाहर सो रहे लोगों पर चढ़ गया। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके पहले डंपर ने पिकअप को भी टक्कर मारी थी। यह सुबह 4:30 बजे की घटना बताई जा रही है। पुलिस ने डंपर चालक को डंपर समेत हिरासत में ले लिया है। मृतकों में एक नगर निगम का कर्मचारी बताया जा रहा है।

जानिए कैसे हुई घटना
एयरफोर्स स्टेशन से मोहद्दीपुर-पैडलेगंज होते हुए सर्किट हाउस तक सड़क की मरम्मत के साथ ही दोनों किनारे सफेद पट्टी लगाने का कार्य चल रहा है। शुक्रवार की सुबह में 3.30 बजे सिद्धार्थनगर, भवानीगंज के पुरैना निवासी अर्जुन चौहान व राजेश चौरसिया मोहद्दीपुर रेलवे कालोनी के सामने सड़क किनारे सफेद पट्टी बना रहे थे। कुछ दूरी पर इनकी पिकअप खड़ी थी, जिसमें पट्टी बनाने की मशीन व समान था।

इस घटना पर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है
इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही 3 की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, मौके पर पहुंची पुलिस व जिला प्रशासन की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से 'सीएम योगी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।'

मेरठ में महापौर की कॉलोनी में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोज़र, जानिए क्या है पूरा मामला

जौनपुर में एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोज़र, इन जगहों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए