
बलरामपुर( UTTAR PRADESH ). यूपी के बलरामपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ। जिले के पचपेड़वा क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस जब समुदाय विशेष के इलाके से गुजरने लगा तो लोगों ने डीजे पर बज रहे गाने पर कड़ी आपत्ति जताई। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी से बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ। पथराव में करीब आधा दर्जन लोग चोटिल है भारी पुलिसबल व प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। फिलहाल पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला बलरामपुर के पचपेड़वा क्षेत्र के हरखड़ी गांव का है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस विसर्जन स्थल "कोहर गड्डी बड़े पुरवा पोखरा" तक जा रहा था। हालांकि ग्रामीणों के मुताबिक मूर्ति को दूसरे निश्चित रास्ते से रवाना किया गया था। डीजे की धुन पर थिरकते लोग जुलूस लेकर हरखड़ी गांव में भ्रमण कर रहे थे।
मस्जिद पास होने और डीजे में बज रहे गाने का जताया विरोध
जानकारी के अनुसार जुलूस को एक समुदाय विशेष के लोगों ने रोक कर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि डीजे में बज रहा गाना विवादित है और पास में मस्जिद है जिससे गाना बंद किया जाए। डीजे न बंद करने के बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हो गयी। कहासुनी से बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर पथराव शुरू हो गया। काफी देर चले पथराव में आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए।
समय रहते पाया गया हालात पर काबू: एसपी
मामले में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया था। विवाद में शामिल कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 24 पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही चार टीमें बनाई गई हैं जो कि मौके की जांच व बवाल में शामिल लोगों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।