दर्द से कराह रहा था अर्दली, IPS ने कहा पैर आगे बढ़ाओ, उसका जूता उतारा और ठीक कर दिया मोच

ड्यूटी के दौरान अर्दली के पैर में मोच आई तो IPS इरम राजा ने खुद ही उसका जूता उतारकर इलाज किया।  
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 11:19 AM IST / Updated: Apr 02 2020, 05:47 PM IST

फिरोजाबाद (Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पूरा देश एक नजर आ रहा है। देश और प्रदेश की सरकारों के साथ कई स्वयंसेवी संगठन अपने स्तर से लोगों तक सहायता पहुंचा रहे हैं। लेकिन इस लड़ाई में जिसका काम सबसे सराहनीय है वह है यूपी पुलिस और प्रशासन का। आम तौर पर सख्ती और तेवर के लिए जानी जाने वाले पुलिस का ममतामयी चेहरा इस समय लोगों के जेहन में है। बुधवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसके बाद सबने एक पुलिस अफसर की जमकर तारीफ की। ये पुलिस अफसर कौन है और क्यों इसकी तारीफ़ हो रही आइये जानते हैं। 

मामला फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज का है। बुधवार को एसडीएम सिरसागंज देवेंद्र पाल और सीओ सिरसागंज IPS डॉ इरज राजा क्षेत्र के दौरे पर थे। दोनों अधिकारी क्षेत्र में एक इंटर कालेज में बनाए जा रहे क्वारंटाइन सेंटर की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इसी दौरान वहां से निकलते वक्त एसडीएम के अर्दली पदम कुमार के पैर में मोच आ गई। वह वहीं बैठ गया। उससे एक कदम भी नहीं चला जा रहा था। यह सब देख एसडीएम के साथ रहे IPS अधिकारी डॉ इरम राजा ने तुरंत पीछे मुड़े और सीधे अर्दली के पास पहुंचे। उन्होंने अपने खुद से अर्दली के जूते को खोला। यह देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। पहले तो पदम ने उन्हें अपना जूता छूने को मना किया लेकिन उन्होंने उसका जूता उतारा और उसकी मोच को ठीक करने में लग गए। उन्होंने अर्दली पदम की मोच को कुछ ही देर में ठीक कर दिया और वह चलने लगा। 

Latest Videos

डॉक्टरी की पढ़ाई भी कर चुके हैं IPS इरम 
IPS इरम राजा डॉक्टरी की भी पढ़ाई कर चुके हैं। उन्होंने एमबीबीएस किया है। डॉ इरम की दरियादिली देखकर वहां मौजूद सैकड़ों लोग तालियां बजाने लगे। इसी बीच किसी ने अर्दली की मोच ठीक करते समय की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। अब लोग ये फोटो देखकर IPS इरम राजा की सात्विकता की तारीफ करते हुए सैल्यूट कर रहे हैं। 

भावुक हुए अर्दली की आंख से आए आंसू 
एक IPS अधिकारी के ये सादगी और दरियादिली देखकर अर्दली पदम भावुक हो गया। उसने पहले दो IPS इरम को जूता छूने को मना ाकिया लेकिन बाद में वह उन्हें धन्यवाद देने लगा। बड़े अधिकारी की दरियादिली पर वहां मौजूद लोगों ने खूब तारीफ़ की। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना