डिबेट के दौरान टीआरएस प्रवक्ता ने कर दिया ब्लंडर, कहा- लखनऊ का नाम बदलकर बीजेपी ने किया प्रयागराज

हैदराबाद का नाम बदलने को लेकर हो रही डिबेट में टीआरएस प्रवक्ता कार्तिक रेड्डी ने कहा कि बीजेपी ने लखनऊ का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया है। इसी के साथ अयोध्या का नाम भी प्रयागराज करने को कहा। इसके बाद लोग इस वीडियो को जमकर साझा कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 6, 2022 2:49 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी के रविवार को हुए संबोधन के बाद तेलंगाना में हैदराबाद का नाम बदलने को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के प्रवक्ता की ओर से टीवी डिबेट में की गई बड़ी गलती चर्चा का विषय बन गई है। यह टीवी डिबेट नाम बदलने को लेकर ही चल रही थी। इस बीच डिबेट में शहर का नाम बदलकर प्रयागराज करने को लेकर बात बिगड़ गई। दरअसल प्रवक्ता से इस दौरान एक गलती हो गई जिस पर लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसके बाद एंकर ने प्रवक्ता को तथ्य सुधारने की सलाह दी। 

 

डिबेट में टीआरएस प्रवक्ता ने दिए गलत तर्क
डिबेट में हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने पर चर्चा हो रही थी। इस बीच टीआरएस के प्रवक्ता कार्तिक रेड्डी ने बीजेपी का आरोप लगाया। हालांकि उन्होंने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बजाए अयोध्या और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर प्रयागराज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 'जब से बीजेपी सत्ता में आई है तो उन्होंने अलीनगर को हरिनगर कर दिया है। उन्होंने अयोध्या को प्रयागराज कर दिया है, लखनऊ को प्रयागराज कर दिया है।' उनके यह कहते ही पैनल में मौजूद ज्यादातर लोग हंसने लगे और एंकर ने उनके गलत तथ्यों को लेकर भी टोंका। जिसके बाद प्रवक्ता कार्तिक रेड्डी ने अपनी त्रुटि भी स्वीकर की। 

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने साझा किया वीडियो 
इस मामले का वीडियो बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव वाई सत्य कुमार की ओर से ट्विटर पर साझा किया गया। साझा किए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि रेड्डी की गलती पर पैनल में मौजूद लोग हंस रहे हैं। आपको बता दें अक्टूबर 2018 में ही यूपी की भाजपा सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी का नाम लखनऊ ही है। फिलहाल इस डिबेट का क्लिप साझा किए जाने के बाद लोग उस पर जमकर टीआरएस प्रवक्ता की आलोचना कर रहे हैं। कई लोगों द्वारा इस वीडियो को रिट्वीट भी किया जा रहा है। 

ईडी दफ्तर में आजम के बेटे अब्दुल्ला से हुई पूछताछ, जारी रहेगा परिवार के पेश होने का सिलसिला

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts