शादी समारोह के दौरान अचानक दूल्हे को आया गुस्सा, सात फेरे लेते ही दुल्हन को कर दिया लहूलुहान

Published : Mar 13, 2020, 10:38 AM ISTUpdated : Mar 13, 2020, 12:07 PM IST
शादी समारोह के दौरान अचानक दूल्हे को आया गुस्सा, सात फेरे लेते ही दुल्हन को कर दिया लहूलुहान

सार

यूपी के सीतापुर में शादी समारोह के दौरान एक घटित होने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां सात फेरे लेते ही अचानक दूल्हे को गुस्सा आ गया और उसने चाकू से दुल्हन के हांथ के नस काट दिया। जिसके बाद समारोह में हड़कंप मच गया। घरातियों ने दूल्हे-व उसके परिजनों की जमकर पिटाई की। 

सीतापुर(Uttar Pradesh ).  यूपी के सीतापुर में शादी समारोह के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां सात फेरे लेते ही अचानक दूल्हे को गुस्सा आ गया और उसने चाकू से दुल्हन के हाथ की नस काट दी। जिसके बाद समारोह में हड़कंप मच गया। घरातियों ने दूल्हे-व उसके परिजनों की जमकर पिटाई की। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दुल्हन और पिटाई से घायल दूल्हे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बता दें कि मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरिया प्रहलादपुर का है। पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के मेला मैदान के रहने वाले बाबू के बेटे छोटू की बारात गौरिया प्रहलादपुर के रहने वाले बदलू के घर आई थी। जहां पर निछावर देने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। 

दूल्हे ने दुल्हन पर धारदार हथियार से किया हमला 
दोनों पक्षों में हो रहे विवाद के ही दौरान दूल्हे ने धारदार हथियार से दुल्हन पर हमला बोल दिया। जिससे दुल्हन के हाथ की नस कट गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दुल्हन पर हमले के बाद उसके घर वाले आक्रोशित हो उठे। आक्रोशित दुल्हन के घर वालों ने बारातियों की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें दूल्हे सहित करीब 6 अन्य लोग घायल हो गए। 

पुलिस के पहुंचने के बाद शांत हुआ माहौल 
सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घायल दूल्हा व दुल्हन सहित सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मामले में किसी पक्ष से कोई तहरीर फिलहाल नहीं दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अटल कमांड सेंटर से 360° निगरानी: योगी सरकार ने दिया शिक्षा का आधुनिक मॉडल
योगी सरकार का बड़ा फैसला: UP में हर मंडल पर बनेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र