बुलंदशहर (Bulandshahr) में ई-रिक्शा चालक मेले में सवारी लेने गया था। आरोप है कि पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में एसएसपी (SSP) ने सिपाही और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गोरखपुर (Gorkhpur) के बाद बुलंदशहर (Bulandshaher) में पुलिस की पिटाई से एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अलीगढ़ (Aligarh) से छतारी रोड पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन-नारेबाजी की गई। घटना में प्रथम दृष्टया चौकी इंचार्ज और सिपाही को सस्पेंड कर दिया। पुलिस अफसर मौत की वजह हार्टअटैक बता रहे हैं। इससे पहले गोरखपुर में 27 सितंबर की रात कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता (Manish Gupta Case) की पुलिस ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
मामला बुलंदशहर जिले के छतारी थाना क्षेत्र के चौढ़ेरा गांव का है। यहां नवरात्रि में धार्मिक मेल लगता है, जहां अच्छी खासी भीड़ जुटती है। गांव निवासी गौरी शंकर (40) भी वहां कमाने के उद्देश्य से ई-रिक्शा लेकर गया था। आरोप है कि रविवार रात चौकी इंजार्च और सिपाही ने उसके साथ मारपीट कर दी, उसे उपचार के लिए अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से गौरी शंकर की मौत हुई है। घटना के विरोध में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
बीजेपी विधायक ने मुआवजा और नौकरी का आश्वासन दिया
उधर, बीजेपी विधायक अनिता लोधी ने पीड़ित परिवार को 15 लाख की आर्थिक मदद और परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। उसके बाद भी परिजन ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि मौके से बीजेपी विधायक वापस लौट आईं। पुलिस अधिकारियों ने उसकी मौत हार्टअटैक से होनी बताई है। हालांकि, चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।
मनीष हत्याकांड: सामने आया होटल के अंदर का वीडियो, जो बयां कर रही पुलिस की बर्बरता की कहानी
चौकी इंचार्ज और सिपाही पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी परिवार की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। ई-रिक्शा चालक हार्ट और टीबी की बीमारी से पीड़ित था। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। अगर उसमें कोई ऐसी बात सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।- संतोष कुमार सिंह, एसएसपी