ECC के असिस्टेंट प्रोफेसर ने शादी का झांसा देकर पति से कराया तलाक, 2019 से महिला के साथ कर रहा था दुष्कर्म

संगमनगरी के ECC कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने महिला प्रोफेसर को शादी का झांसा देकर पति से तालाक करा दिया उसके बाद उनसे शादी तक नहीं की। आरोपी प्रोफेसर का यह सिलसिला 2019 से चला आ रहा है। जिसके बाद महिला ने उनके खिलाफ शिकायत की। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज का प्रसिद्ध कॉलेज ECC यानी इविंग क्रिश्चियन कॉलेज से ऐसी घटना सामने आई है कि जिससे हर कोई सुनकर हैरान हो जाएगा। इस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की शर्मनाक हरकत से हर कोई हैरान है। दरअसल असिस्टेंट प्रोफेसर ने कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर से दुष्कर्म करता आ रहा है। जिसके बाद महिला प्रोफेसर ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दुष्कर्म करते हुए बनाया अश्लील वीडियो
महिला प्रोफेसर ने 21 मई को साथी प्रोफेसर ने जीजो जार्ज के खिलाफ दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और शादी से मुकरने का केस दर्ज कराया था। पुलिस को महिला प्रोफेसर ने बताया कि त्रिवेंद्रम केरल के रहने वाले जीजो सौ जार्ज ईसीसी में असिस्टेट प्रोफेसर हैं। महिला प्रोफेसर ने 21 मई को मुट्‌ठीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2019 में जीजो ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था। इस दौरान उन्होंने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब वह बेहोश हो गई, तो उसका दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना लिया।

Latest Videos

महिला प्रोफेसर ने 2021 में दिया बच्चे को जन्म
जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर जीजो ने माफी मांगी और शादी का वादा किया तो महिला प्रोफेसर चुप हो गई। इसके बाद से लगातार उनके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है। जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई तो जीजो ने कहा कि वह अपने पति से तलाक ले ले। असिस्टेंट प्रोफेसर के कहने पर महिला ने अपने पति से तालाक ले लिया। इसके बावजूद जीजो लगातार शादी का वादा करता रहा लेकिन शादी नहीं की। महिला ने एक साल पहले यानी 2021 में बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद से महिला प्रोफेसर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही थी। इसी कारणवश उन्होंने जीजो के खिलाफ शिकायत की। इस मामले में  थानाध्यक्ष मुट्ठीगंज आशीष चौबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या, पुलिस को घटनास्थल पर मिला ये सामान

इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच

जुए में हार जीत को लेकर दो दोस्तों में हुई भिड़ंत, शराब के नशे में युवक ने दे दिया घटना को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina