उत्तर प्रदेश में 30 मार्च से भीषण हीट वेव का दिखेगा असर, मौसम विभाग ने जारी किया गर्मी का अलर्ट

Published : Mar 27, 2022, 04:44 PM IST
उत्तर प्रदेश में 30 मार्च से भीषण हीट वेव का दिखेगा असर, मौसम विभाग ने जारी किया गर्मी का अलर्ट

सार

उत्तर प्रदेश में भीषण हीट वेव का अलर्ट जारी हो गया है। इस सीजन का पहले हीट वेव का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। अगले हफ्ते पारा 40 डिग्री के पार होगा। पूरे राज्य में 30 मार्च से हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। मौसम का रुख बिल्कुल जला देने वाला होगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में साल की तीसरे माह यानी मार्च से ही जून का एहसास होने लगा है। राज्य में होली से पहले ही गर्मी होने लगी थी जो पहले कभी नहीं हुई। पूर्वांचल में मौसम का रुख भी कुछ अलग ही बयां कर रहा है। वहां का मौसम बदलने के बाद अब राज्य को काफी चुनौतीपूर्ण दौर से गुजरने होगा। मौसम में लू के थपेड़ों का अहसास अब स्वास्थ्य को आगामी 30 मार्च से अधिक चुनौती देखने को मिलने लगेगी। अगले हफ्ते पारा 40 डिग्री के पार होगा। पूरे राज्य में 30 मार्च से हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। मौसम का रुख बिल्कुल जला देने वाला होगा और  गर्मी से लोग उस दिन खूब व्‍याकुल नजर आएंगे।

अगले हफ्ते पारा 40 डिग्री के होगा पार
प्रदेश में मौसम 30 मार्च से करवट बदलने जा रहा है। अगले हफ्ते से पारा 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। पूरे राज्य में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। मौसम का रुख जला देने वाला होगा। इसके साथ ही अप्रैल के पहले हफ्ते से करीब 20 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलेंगी। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में वायु गुणवत्ता ज्यादातर शहरों में मध्यम या खराब श्रेणी में है।

शाम पांच बजे तक हो रहा गर्म हवाओं का एहसास
राज्य में रविवार की सुबह करीब नौ बजे ही धूप तल्‍खी का असर लिए हुए नजर आई और लोगों को गर्मी का अहसास कराती रही। सुबह दस बजे के बाद गर्म हवाओं का भी दौर शुरू हो गया। जबकि इन दिनों शाम पांच बजे तक गर्म हवाओं का अहसास भी खूब हो रहा है। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से चार डिग्री अधिक रहा। 

न्‍यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से तीन डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 43 फीसद और न्‍यूनतम 17 फीसद दर्ज किया गया। इस लिहाज से वाराणसी में यह सबसे कम आर्द्रता का स्‍तर है जो दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की ओर से तीस मार्च को हीट वेव का अंदेशा भी मौसम विभाग ने जाहिर किया है। मौसम विभाग की ओर से यह संकेत मार्च माह में ही भीषण गर्मी का संकेत दे रहा है।

सीजन में पहली बार हीट वेव का जारी अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले हफ्ते राज्य में हीट वेव चलने से गर्मी का असर व्यापक नजर आने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि अब गर्मियां अपने चरम की ओर बढ़ती जाएगी। ऐसे में पारे में इजाफा मौसमी बदलाव का संकेत है। यह सीजन में पहली बार हीट वेव का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। वहीं सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल और उसके आसपास नमी का अभाव होने की वजह से बादलों की सक्रियता भी नदारद है। 

बरेली विधायक अरुण कुमार के मंत्री बनने के बाद अब परवान चढ़ेगा आईटी पार्क, एक साल पहले हुई थी घोषणा

योगी सरकार 2.0 के शपथग्रहण में हुई अव्यवस्थाओं के बाद कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, मांगी गई रिपोर्ट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर