उत्तर प्रदेश में 30 मार्च से भीषण हीट वेव का दिखेगा असर, मौसम विभाग ने जारी किया गर्मी का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भीषण हीट वेव का अलर्ट जारी हो गया है। इस सीजन का पहले हीट वेव का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। अगले हफ्ते पारा 40 डिग्री के पार होगा। पूरे राज्य में 30 मार्च से हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। मौसम का रुख बिल्कुल जला देने वाला होगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में साल की तीसरे माह यानी मार्च से ही जून का एहसास होने लगा है। राज्य में होली से पहले ही गर्मी होने लगी थी जो पहले कभी नहीं हुई। पूर्वांचल में मौसम का रुख भी कुछ अलग ही बयां कर रहा है। वहां का मौसम बदलने के बाद अब राज्य को काफी चुनौतीपूर्ण दौर से गुजरने होगा। मौसम में लू के थपेड़ों का अहसास अब स्वास्थ्य को आगामी 30 मार्च से अधिक चुनौती देखने को मिलने लगेगी। अगले हफ्ते पारा 40 डिग्री के पार होगा। पूरे राज्य में 30 मार्च से हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। मौसम का रुख बिल्कुल जला देने वाला होगा और  गर्मी से लोग उस दिन खूब व्‍याकुल नजर आएंगे।

अगले हफ्ते पारा 40 डिग्री के होगा पार
प्रदेश में मौसम 30 मार्च से करवट बदलने जा रहा है। अगले हफ्ते से पारा 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। पूरे राज्य में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। मौसम का रुख जला देने वाला होगा। इसके साथ ही अप्रैल के पहले हफ्ते से करीब 20 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलेंगी। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में वायु गुणवत्ता ज्यादातर शहरों में मध्यम या खराब श्रेणी में है।

Latest Videos

शाम पांच बजे तक हो रहा गर्म हवाओं का एहसास
राज्य में रविवार की सुबह करीब नौ बजे ही धूप तल्‍खी का असर लिए हुए नजर आई और लोगों को गर्मी का अहसास कराती रही। सुबह दस बजे के बाद गर्म हवाओं का भी दौर शुरू हो गया। जबकि इन दिनों शाम पांच बजे तक गर्म हवाओं का अहसास भी खूब हो रहा है। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से चार डिग्री अधिक रहा। 

न्‍यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से तीन डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 43 फीसद और न्‍यूनतम 17 फीसद दर्ज किया गया। इस लिहाज से वाराणसी में यह सबसे कम आर्द्रता का स्‍तर है जो दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की ओर से तीस मार्च को हीट वेव का अंदेशा भी मौसम विभाग ने जाहिर किया है। मौसम विभाग की ओर से यह संकेत मार्च माह में ही भीषण गर्मी का संकेत दे रहा है।

सीजन में पहली बार हीट वेव का जारी अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले हफ्ते राज्य में हीट वेव चलने से गर्मी का असर व्यापक नजर आने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि अब गर्मियां अपने चरम की ओर बढ़ती जाएगी। ऐसे में पारे में इजाफा मौसमी बदलाव का संकेत है। यह सीजन में पहली बार हीट वेव का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। वहीं सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल और उसके आसपास नमी का अभाव होने की वजह से बादलों की सक्रियता भी नदारद है। 

बरेली विधायक अरुण कुमार के मंत्री बनने के बाद अब परवान चढ़ेगा आईटी पार्क, एक साल पहले हुई थी घोषणा

योगी सरकार 2.0 के शपथग्रहण में हुई अव्यवस्थाओं के बाद कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, मांगी गई रिपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह