सीतापुर में बुजुर्ग की फावड़े से काटकर हत्या का मामला सामने आया है। बुजुर्ग वन विभाग की पौधशाला में बतौर मजदूर कार्य करता था। हत्या के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
सीतापुर: मजदूरी करने वाले एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की फावड़े से काटकर हत्या का मामला सामने आया है। बुजुर्ग वन विभाग की पौधशाला में मजदूरी करता था। उसका शव लौली नहर कोठी के पास झोपड़ी में मिला। ग्रामीणों ने जब शव को देखा को पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। यह पूरी घटना संदना के लौली पुलिया के पास से सामने आई।
वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
आपको बता दें कि संदना के सिकंदरपुर के निवासी सुरेश कुमार त्रिपाठी पुलिया नहर कोठी के ही पास झोपड़ी डालकर रहते हैं। वह वन विभाग की पौधशाला में बतौर मजदूर कार्यरत है। उनका शव झोपड़ी में मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या फावड़े से काटकर की गई थी। शरीर पर कई जगह घाव के निशान थे। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मिश्रिख और स्थानीय पुलिस वहां मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज करवाए गए। हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका। पुलिस इसको लेकर पड़ताल कर रही है।
झाड़-फूंक करता था बुजुर्ग
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि मृतक झाड़-फूंक का काम भी करता था। जहां कई लोग आते-जाते रहते थे। लिहाजा पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। हत्या के बाद बुजुर्ग के परिजनों को भी मौत की सूचना दे दी गई है। आसपास के लोग भी मौके पर जमा है। वहीं थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। इसी के साथ फावड़ा भी बरामद हुआ है। मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है। आरोपी तक पहुंचने का प्रयास टीम की ओर से किया जा रहा है।
एकजुट हो रहे कई राज्यों के किसान, लखीमपुर खीरी में बड़े प्रदर्शन की है तैयारी!
स्कूल जाने के दौरान हुई मुलाकात के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला ये राज
नौकरी ज्वाइन करने आई नर्स का शव दीवार से लटकता मिला, युवती के मामा ने लगाया ये गंभीर आरोप