लखीमपुर में घर में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, बहु ने ससुर के लिए उठाया बड़ा कदम

यूपी के जिले लखीमपुर में शुक्रवार की रात एक अधेड़ की गोली मारकर अज्ञात ने हत्या कर दी। इस वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मृतक की बहु ने ससुर की हत्या मामले में पुलिस को तहरीर दी है।

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर खीरी में शुक्रवार की देर रात एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। मृतक की बहु ने अपने ससुर की हत्या को लेकर पुलिस में तहरीर दी है। शहर के पसगवां के गांव पनई में यह हादसा हुआ। मृतक की बहु अनुसार शुक्रवार की देर रात लगभग एक बजे फायर होने की आवाज सुनाई पड़ी जिससे घर में मौजूद अन्य लोगों की अचानक नींद खुल गई।

गोली की आवाज सुनकर दौड़े मृतक के परिजन
गोली की आवाज सुनते ही घर में मौजूद बहु प्रीति सहित पुत्र अवनीश व देवा और बेटी खुशबू उनके कमरे में पहुंचे तो देखा उनके पिता स्वामी दयाल खून से लथपथ अवस्था में दर्द से तड़प रहे थे। यह लोग उनके पास पहुंचे तो मृतक स्वामीदयाल के सीने में गोली लगने के निशान थे और खून बह रहा था। परिजनों ने 112 पुलिस समेत एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी। घटना के कुछ समय बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्वामीदयाल दम तोड़ चुका था। हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद कोतवाली निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने वारदात स्थल पर पहुंच कर पड़ताल शुरू की। 

Latest Videos

पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों से की पूछताछ
मृतक की बहु प्रीति देवी पत्नी विपिन ने पुलिस को हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए और घटनास्थल की सीज कर दिया। परिजन और स्थानीय लोगों से पुलिस ने हत्याकांड से संबंधित पूछताछ की लेकिन घटना का कोई कारण पता नहीं चल सका। इस मामले में पसगवां के कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की बहु प्रीति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल सका है। बहुत जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

ललितपुर में ठेले पर मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट