सपा के 'नाम लिखाओ अभियान' पर चुनाव आयोग की नजर, तलब की गई यह रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी के नाम लिखाओ अभियान पर मैनपुरी के जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की गई है। आयोग ने इस मामले पर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2022 6:04 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के नाम लिखाओ अभियान पर चुनाव आयोग ने मैनपुरी के जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने तत्काल मामले की रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। अखिलेश यादव खुद मैनपुरी की करहल सीट से चुनावी मैदान में हैं और ऐसे में यह मामले बेहद गंभीर हो जाता है। 

गौरतलब है कि सपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने घोषणा पत्र में 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है। इससे जुड़ी एक याचिका न्यायालय में भी दाखिल की गयी है। याचिका में कहा गया है कि सपा द्वारा 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए नाम लिखाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आधार कार्ड और राशन कार्ड में दर्ज नामों को लिखाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

याचिकाकर्ता ने लगाया-आचार संहिता उल्लंघन का आरोप 
याचिकाकर्ता ने इस मामले में आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस पर उच्च न्यायालय ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से रिपोर्ट तलब की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के आदेश पर अपर निर्वाचन आयुक्त डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने इस पूरे मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह से भी रिपोर्ट मांगी है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!