निर्वाचन आयोग ने चुनावी सभाओं के लिए आगरा में घोषित किए 17 मैदान, रोड-शो और पदयात्रा पर लगा प्रतिबंध

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयुक्त ने शनिवार को नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। जिसके बाद से आगरा में 17 खुले मैदानों पर अधिकतम 500 लोगों की सभाएं व 27 हॉल चिह्नित किए जा चुके है। 

आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग काफी सख्त नजर आ रहा है। महामारी के दौरान चुनाव प्रचार में कोविड प्रोटोकॉल के नियम बनाए गए है। ताकि पार्टियां कोविड को ध्यान में रखते हुए प्रचार कर सके। कोविड प्रोटोकॉल के साथ हो रहे यूपी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को निर्वाचन आयोग ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यूपी के आगरा जिले में नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। यहां 27 जनवरी को प्रत्याशी अंतिम रूप से तय हो जाएंगे। इसके बाद 28 जनवरी से 8 फरवरी तक जिले की 9 विधानसभा सीटों के लिए राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी आयोग द्वारा चिह्नित 17 खुले मैदानों पर अधिकतम 500 लोगों की सभाएं कर सकेंगे। लेकिन मैदान की क्षमता 50 फीसदी या आपदा प्रंबधन द्वारा तय संख्या को ही माना जाएगा।

बता दे कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि बाइक रैली, रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैली व जुलूस पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध है। कोविड नियमों का पालन करते हुए 28 जनवरी से खुले मैदान में अधिकतम 500 लोगों की सभाओं की अनुमति होगी। डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरन प्रत्याशी के साथ पहले 5 लोगों की अनुमति थी लेकिन अब आयोग ने अधिकतम 10 लोग कर दिए है। इसके साथ ही खुले मैदानों में वीडियो वैन से प्रचार किया जा सकेगा। इस दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन और यातायात प्रभावित नही होना चाहिए। जिला प्रशासन ने आयोग के निर्देश के बाद 27 बंद हॉल भी चिह्नित कर दिए हैं। जहां अधिकतम 300 लोगों की सभाएं कोविड प्रोटोकॉल के साथ हो सकेंगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड नियमों में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि चुनावी सभाओं के दौरान राजनीतिक दल व प्रत्याशियों को आचार संहिता की तर्ज पर ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करना होगा। 

Latest Videos

ये 17 मैदान किए चिह्नित-
- एत्मादपुर : कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बरहन, कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय-एत्मादपुर और रामलीला मैदान एत्मादपुर
- छावनी : किले के सामने रामलीला मैदान
- दक्षिण : कोठी मीना बाजार मैदान
- उत्तर : आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-11 का मैदान
- ग्रामीण : चाहरवाटी इंटर कॉलेज अकोला, कृषि उत्पादन मंडी परिसर बरौली अहीर
- फतेहपुरसीकरी : खेल मैदान संतोष नगर, शिवप्रसाद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज का मैदान और गांधी स्मारक इंटर कॉलेज का मैदान।
- खेरागढ़ : मंडी समिति खेरागढ़ मैदान, मंडी समिति जगनेर का मैदान, जनता इंटर कॉलेज जगनेर का मैदान।
- फतेहाबाद : एपी इंटर कॉलेज शमसाबाद 
- बाह : मंडी समिति मैदान जरार, रामलीला मैदान

ये 27 हॉल किए चिह्नित-
- एत्मादपुर : केपी इंटर कॉलेज एत्मादपुर, विनायका मैरिज होम और अंजली मैनेजमेंट कॉलेज एत्मादपुर
- छावनी : माना मंडपम सदर बाजार, मुगल गार्डन फतेहाबाद रोड
- दक्षिण : माथुर वैश्य सेवा सदन पंचकुइयां, प्रेम वाटिका मारुति एस्टेट
- उत्तर : सूरसदन, लक्ष्मी पैलेस बोदला, अग्रवाल सेवा सदन वाटरवर्क्स 
- ग्रामीण : पल्स गार्डन तोरा, पीएसी गार्डन रोहता, कृष्णा फार्म हाउस बिचपुरी, श्रीभगवान फार्म हाउस गामरी
- फतेहपुरसीकरी : गुलिस्तां टूरिस्ट कॉम्पलेक्स, लक्ष्मी गार्डन, अमर गार्डन अछनेरा रोड
- खेरागढ़ : संकल्प मैरिज होम ग्वालियर रोड
- फतेहाबाद : मंडी समिति में नीलामी चबूतरा, गोपाल गार्डन, हरी गार्डन, बंसत वाटिका, ज्योति वाटिका शमसाबाद
- बाह : सांवलिया गार्डन जरार, रॉयल पैलेस फरैरा, महासुख गार्डन जैतपुरकलां, बोलस वाटिका पिनाहट

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी