चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सभी राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, BSP ने रखी समय से चुनाव कराने की मांग

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ निर्वाचन आयुक्त डा. अनूप चंद्र पांडे तथा राजीव कुमार देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी परख रहे हैं। पंजाब, गोवा तथा उत्तराखंड में तैयारी देखने के बाद टीम अब लखनऊ में हैं। लखनऊ में पहले दिन निर्वाचन आयोग की टीम ने राजनीतिक दल के नेताओं के साथ भेंट की। बसपा ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा। बसपा ने उत्तर प्रदेश में समय पर चुनाव कराने की मांग की है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) की तैयारी और माहौल परखने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा अपनी टीम के साथ तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे। लखनऊ पहुंचने के कुछ देर बाद ही टीम ने अपनी काम शुरू कर दिया। निर्वाचन आयोग की टीम ने योजना भवन में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta party), समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस तथा अन्य दल के नेताओं के साथ भेंट की।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ निर्वाचन आयुक्त डा. अनूप चंद्र पांडे तथा राजीव कुमार देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी परख रहे हैं। पंजाब, गोवा तथा उत्तराखंड में तैयारी देखने के बाद टीम अब लखनऊ में हैं। लखनऊ में पहले दिन निर्वाचन आयोग की टीम ने राजनीतिक दल के नेताओं के साथ भेंट की। बसपा ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा। बसपा ने उत्तर प्रदेश में समय पर चुनाव कराने की मांग की है। इसके साथ ही ज्ञापन में इन दिनों राजनैतिक रैलियों में आ रही भीड़ का भी जिक्र किया गया है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से वीवीपैट पर्ची की दोबारा से गिनती की मांग की। राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की मांग पर वीपीपैट की 50 प्रतिशत पर्ची की गिनती कराने की शर्त रखी है। इसके साथ पार्टी की मांग है कि संविधान विरोधी बयानों पर रोक लगनी चाहिए।

Latest Videos

योजना भवन में चुनाव आयोग की राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ एमएलसी भी थे। इसमें कांग्रेस का भी एक प्रतिनिधिमंडल शामिल था। भाजपा से एमएलसी एके शर्मा तथा जेपीएस राठौर मीटिंग में शामिल थे। इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में चुनाव व्यवस्था संभालने वाले नोडल अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई।

उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारियों के साथ माहौल का जायजा लेने निर्वाचन आयोग की टीम लखनऊ में है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर कई प्रकार के कयास भी लगाए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा अपनी टीम के साथ ही राज्य के प्रभारी उप-निर्वाचन आयुक्त और अन्य उपायुक्तों के साथ गहन मंथन भी करेंगे। इस दौरान आयोग राज्य विधानसभा चुनाव और इसकी व्यवस्था से जुड़े सभी पक्षकारों और हिस्सेदारों के साथ बात कर सूबे में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रान वैरिएंट की स्थिति, संक्रमण नियंत्रित कर निर्वाचन करवाने की संभावना, हर संभव एहतियाती उपाय, कानून-व्यवस्था की स्थिति, सुरक्षा के इंतजाम सहित कई पहलुओं पर विचार विमर्श करेगा। इस दौरे के दौरान आयोग अधिकारियों से चुनाव कराने या टालने की चर्चा के साथ जमीनी हकीकत का भी जायजा लेगा।

निर्वाचन आयोग की टीम बुधवार को सभी डीएम, पुलिस अधीक्षकों तथा और पुलिस आयुक्तों के साथ विचार विमर्श करेगी। इस बैठक में डिविजनल कमिश्नर और पुलिस महानिरीक्षक के साथ डीआईजी भी मौजूद रहेंगे। कल यह बैठक दिन पर चलेगी।

तैयार‍ियों का जायजा लेने यूपी पहुंची EC की टीम ने कहा- व‍िधानसभा चुनाव टालना संभव नहीं

तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएगी निर्वाचन आयोग की टीम, लगातार होगी अफसरों के साथ विशेष बैठक

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde