यूपी चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने जारी की मतदाता सूची, जोड़े गए 52 लाख से ज्यादा नए मतदाता

मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रदेश में कुल 15 करोड़ दो लाख 84005 मतदाता हैं। सूची में 14 लाख 66 हजार 470 मतदाता जोड़े गए हैं जिनकी उम्र 18-19 साल है। 

लखनऊ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) ने मतदाता सूची (Voter list) के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। आयोग के अनुसार, सूची में 52 लाख 80 हजार 882 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इनमें 28 लाख 86 हजार 988 महिलाएं, 23 लाख 92 हजार 258 पुरुष और 1636 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का चुनाव आयोग ( Election Commission) ने संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान किया था। जिसके बाद नई  मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Ajay Kumar Shukla) ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रदेश में कुल 15 करोड़ दो लाख 84005 मतदाता हैं। सूची में 14 लाख 66 हजार 470 मतदाता जोड़े गए हैं जिनकी उम्र 18-19 साल है। सूची में युवा मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 89 हजार 902 है। इसमें 10 लाख 62 हजार 410 पुरुष व 9 लाख 26 हजार 945 महिलाएं और 547 तृतीय लिंग के युवा हैं।

Latest Videos

मतदाताओं से की अपना नाम देखने की अपील
अजय कुमार शुक्ला के अनुसार, अगले एक सप्ताह के लिए अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची प्रदेश के सभी मतदान स्थलों के संबंधित बूथ में प्रदर्शित की जाएगी जिसमें सभी मतदाता अपना नाम देख सकते हैं। मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। यूपी में इस समय कुल एक लाख 74 हजार 351 पोलिंग स्टेशन हैं। साथ ही अधिकारी ने मतदाताओं से सूची में अपना नाम देखने की अपील की है।

इस वेबसाइट पर देखें अपना नाम
मतदाता अपना नाम http://www.ceouttarpradesh.nic.in/ या https://eci.gov.in/ पर चेक कर सकते हैं। आयोग की ओर से यह साफ किया जा चुका है कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम छूट जाता है तो उसे मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का मौका दिया जाएगा।

भारत को नई पहचान दिलाने सड़कों पर निकला देश का पहला 'स्टेचू बॉय', देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी