मोदी-शाह और नड्डा समेत यूपी दौरे पर आ रही चुनाव आयोग का टीम, जानिए क्या है प्लानिंग

एक ओर जहां पीएम मोदी कानपुर में मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर कई परियोजनाओं की सौगात देंगे, अमित शाह और जेपी नड्डा रैली और यात्राओं के जरिए यूपी की जनता को साधने की कोशिश करेंगे। इसी के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम आज से यूपी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा लेने पहुंच रही है। 
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Chunav) के लिहाज से आज का दिन बहुत बड़ा है। आज केवल प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Kanpur Visit), अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा ही नहीं, बल्कि खुद चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम भी उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। एक ओर जहां पीएम मोदी कानपुर में मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर कई परियोजनाओं की सौगात देंगे, अमित शाह और जेपी नड्डा रैली और यात्राओं के जरिए यूपी की जनता को साधने की कोशिश करेंगे। इसी के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम आज से यूपी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा लेने पहुंच रही है। इतना ही नहीं, अखिलेश यादव भी रैली के जरिए भााजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे। इस तरह से देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले आज महा मंगलवार वाला सियासी वार देखने को मिलने वाला है। 

पीएम मोदी का क्या है कार्यक्रम
आज पीएम मोदी कानपुर दौरे पर आ रहे हैं। कानपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी कानपुर मेट्रो और बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के यदि कार्यक्रम की बात करें तो पीएम मोदी सुबह 11 बजे आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे, दोपहर 12.25 बजे कानपुर मेट्रो पर एक्जीबिशन देखेंगे, दोपहर 12.35 बजे कानपुर मेट्रो की सवारी करेंगे और कानपुर मेट्रो का इंस्पेक्शन करेंगे, पीएम मोदी दोपहर 1.30 कानपुर मेट्रो और बीना पनकी परियोजना का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद रैली को संबोधित करेंगे। 

Latest Videos

तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही चुनाव आयोग की टीम 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र आज यानी मंगलवार को तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पंहुचेंगे।  चुनाव आयोग की टीम आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करेगी। माना जा रहा है कि इन तीन दिनों के दौरान चुनाव आयुक्त तैयारियों के हर पहलू की समीक्षा करेंगे और फिर एक रिपोर्ट तैयार कर तारीखों की घोषणा पर मंथन करेंगे।

उत्तर प्रदेश में गृह मंत्री अमित शाह की आज तीन-तीन रैलियां
पीएम मोदी की तरह ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी अब उत्तर प्रदेश चुनाव की ने संभाल ली है। आज अमित शाह यूपी में तीन जगहों पर ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। अमित शाह दोपहर 12 बजे हरदोई, 2 बजे सुल्तानपुर और 3.40 बजे भदोही मेंरैली करेंगे। अमित शाह ने अबतक जन विश्वास यात्राओं से आधे से ज्यादा यूपी मथ डाला है। अमित शाह ने पिछले सात दिनों में अपनी रैलियों से यूपी की 250 विधानसभा सीटों पर माहौल बनाने का काम किया है। बीजेपी ने 19 दिसम्बर से प्रदेश के छह जिलों से जनविश्वास यात्राएं शुरू की थीं, यात्राओं की नाव पर सवार बीजेपी के नेता आधे से ज्यादा यूपी मथ चुके हैं। बीजेपी को उम्मीद है कि वह इनके माध्यम से एक बार फिर जनविश्वास को साध सकेगी।

नड्डा और अखिलेश की भी रैली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी यूपी के चुनावी समर में आज भाजपा के लिए दो रैलियों को संबोधित करेंगे।  जेपी नड्डा की जहां दोपहर 12 बजे गढ़मुक्तेश्र में तो 2.30 बजे बदायूं में रैली है। वहीं, सपा के मुखिया अखिलेश यादव उन्नाव से भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे। अखिलेश यादव आज उन्नाव दौरे पर रहेंगे, जहां उनकी पहली रैली जीआईसी ग्राउंड में होगी। इसके बाद सफीपुर, बांगरमऊ और मोहान विधानसभा क्षेत्र में सभा करेंगे।


कानपुर को कल पीएम नरेंद्र मोदी देंगे मेट्रो की सौगात, जानें खूबियां और क्‍या रहेगा रूट

मेट्रों से लैस होने वाला यूपी का पांचवा शहर बनेगा कानपुर, PM मोदी देंगे मेट्रो रेल सेवा की सौगात

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025