
बांदा (Uttar Pradesh). यूपी के बांदा में बिजली विभाग के दफ्तर की हालत ऐसी है कि कर्मचारी हेलमेट पहन काम करने को मजबूर हैं। इमारत इतनी जर्जर हालत में है कि कभी भी गिर सकती है। छत का प्लास्टर रोज थोड़ा थोड़ा टूटकर गिरता है।
कर्मचारी ने कही ये बात
एक कर्मचारी ने कहा, मैंने 2 साल पहले यहां नौकरी ज्वाइन की थी। तभी से इमारत की हालत ऐसी है। इस कारण हम सभी कर्मचारी हेलमेट पहन काम करते हैं। इसको लेकर कई बार सीनियर अफसरों को जानकारी दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लिखित शिकायत भी की, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अपनी जान बचाने के लिए हमने यह तरकीब निकाली है।
जिम्मेदारों का क्या है कहना
वहीं, बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर केके भरद्वाज ने बताया, हेलमेट पहनकर काम करने की जानकारी नहीं है। मामला मीटर विभाग टीन शेड का है, जिसका कुछ हिस्सा जर्जर है। जल्द उसे बदलाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।