शादी तुड़वाने के लिए रची शर्मनाक साजिश, पकड़े जाने पर सुनाई अपनी लव स्टोरी

आरोपी युवक के साथ युवती पढ़ाई करती थी। युवती से उसकी दोस्ती थी, जिसे वह पसंद करता था। कुछ दिन पहले पता चला कि युवती की शादी तय हो गई है। इस पर जिस लड़के से शादी तय हुई, उसके बारे में पता लगाया। फिर उसी युवक के नाम से फर्जी आइडी बनाकर युवती की फोटो में छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक कमेंट के साथ पोस्ट की थी। 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । जिस लड़की को चाहता था उसकी शादी दूसरी जगह परिवार वालों ने तय कर दिया, जो युवक को नागवार गुजरी। उसने अपनी इस परिचित युवती की शादी तुड़वाने के लिए शर्मनाक साजिश रच डाली। प्लान के तहत पहले फर्जी उसके होने वाले पिता का नाम पता किया। इसके बाद उसके नाम पर फेसबुक आइडी बनाई। फिर, युवती की फोटो से छेड़छाड़ कर इसे पोस्ट कर दिया। फोटो वायरल होने पर युवती परेशान हो गई। आखिर में साइबर क्राइम सेल और चिनहट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

युवती ने किया शिकायत, पुलिस ने किया अरेस्ट
इंस्पेक्टर चिनहट क्षितिज तिवारी के मुताबिक, एक युवक ने साइबर सेल में शिकायत की थी कि उसके नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाई गई है। युवक की तहरीर पर चिनहट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। साइबर सेल की छानबीन में सामने आया कि मटियारी चिनहट निवासी सचिन यादव ने पीडि़त युवती के नाम से यह आइडी बनाई थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ की गई।

Latest Videos

इसलिए किया ऐसा
मटियारी चिनहट निवासी सचिन यादव के साथ एक युवती पढ़ाई करती थी। युवती से उसकी दोस्ती थी, जिसे वह पसंद करता था। कुछ दिन पहले पता चला कि युवती की शादी तय हो गई है। इस पर जिस लड़के से शादी तय हुई, उसके बारे में पता लगाया। फिर उसी युवक के नाम से फर्जी आइडी बनाकर युवती की फोटो में छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक कमेंट के साथ पोस्ट की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत