अखिलेश यादव के स्टाफ का कर्मचारी हुआ कोरोना पॉजिटिव, जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए सैम्पल

Published : Dec 24, 2021, 09:00 PM IST
अखिलेश यादव के स्टाफ का कर्मचारी हुआ कोरोना पॉजिटिव, जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए सैम्पल

सार

हाल ही में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का परिवार कोरोना पॉजिटिव आया था, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अन्य लोगों की जांच की थी। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट आने के बाद अखिलेश यादव के स्टाफ का एक कर्मचारी कोविड पॉजिटिव आया है। 

लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (akhilesh yadav) की पत्नी-बेटी के कोविड पॉजिटिव (Covid positive) आने बाद अब उनके स्टॉफ के कर्मचारी समेत सात नए मरीज शुक्रवार को मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग(Health department) में खलबली मची है। सभी मरीज होम आईसोलेशन (home isolation) में हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक, पूर्व सीएम की बेटी बाद उनकी पत्नी पॉजिटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके स्टॉफ की जांच शुरू किया तो इसमें एक स्टॉफ भी पॉजिटिव निकला है। उसका भी जिनोम सिक्वेसिंग के लिए नमूना भेजा गया है। 

अखिलेश के स्टाफ के अलावा ये भी हुए कोरकना पॉजिटिव
वहीं, अलीगंज बड़ा चांदगंज निवासी युवक अपनी मां के ऑपरेशन लिए केजीएमयू यूरोलॉजी विभाग ले गया था। वहां पर मरीज-तीमारदार दोनों की जांच हुई। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उदयगंज इलाके कबीरनगर निवासी व्यवसायी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह जगदीशपुर स्थित अपनी फैक्टी में आता जाता था। हल्के लक्षण आने पर डॉक्टर की सलाह पर जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गोमतीनगर के दंपति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं।

पूर्व सीएम के घर से लिए गए 60 लोगों के नमूने 
पूर्व सीएम के घर में तीन लोगों के पॉजिटिव आने बाद शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच किया। इममें 60 अन्य स्टॉफ के नमूने लिए गए। सभी को आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि तीन केस में अब तक 161 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। इसके बाद भी कोई पॉजिटिव आया तो फिर से कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कराई जाएगी।

 

अखिलेश यादव का परिवार कोरोना की चपेट में...पत्नी डिंपल यादव और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर