
वाराणसी: यूपी के वाराणसी (Varanasi) में दुष्कर्म (Rape) से जुड़े मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी से जुड़ा एक नया मामला शुक्रवार को सामने आया, जहां एक युवक ने अपना नाम और धर्म बदलकर युवती को शादी का झांसा देकर 10 साल तक दुष्कर्म किया है। पीड़िता की तहरीर पर वाराणसी की शिवपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया।
बगैर शादी के बन गया 1 बच्चे का पिता
पीड़िता का आरोप है कि युवक बगैर शादी ही एक बच्चे का पिता भी बन गया। पुलिस की एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। शिवपुर थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली पीड़िता के अनुसार लालपुर-पांडेयपुर थाना अंतर्गत हुकुलगंज निवासी नूर मुहम्मद ने धोखे से लाल बाबू बनकर दोस्ती की। हिंदू नाम बदलकर शादी का झांसा दिया और इससे वह उसके बच्चे की मां भी बन गई।
खुद को बताया था लाल बाबू
पीड़िता के अनुसार लगभग 10 साल पूर्व युवक से मुलाकात हुई थी और जान पहचान बढ़ी तो उसने खुद को लाल बाबू बताकर शादी का प्रस्ताव रखा था। नूर मोहम्मद ने हुकुलगंज क्षेत्र में ही मकान पर अपने साथ रखा और आठ सितंबर 2015 को उसने पुत्र को जन्म दिया था। पीड़िता का आरोप है कि दबाव बनाकर नूर मोहम्मद ने मायके से लगभग दो लाख रुपये भी मंगवाया।
पुलिस ने फरियाद को किया था अनसुना
बाद में जब पता चला कि इसका असली नाम लाल बाबू नहीं बल्कि नूर मुहम्मद है तो विरोध दर्ज की। वहीं आरोप है कि नूर मुहम्मद अब जान से मारने की धमकी और बेटे की हत्या की धमकी देता है। इसकी शिकायत शिवपुर थाने पर की तो फरियाद अनसुनी कर दी गई। इसके बाद कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। शिवपुर इंस्पेक्टर सधुवन राम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।