अखिलेश यादव के स्टाफ का कर्मचारी हुआ कोरोना पॉजिटिव, जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए सैम्पल

हाल ही में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का परिवार कोरोना पॉजिटिव आया था, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अन्य लोगों की जांच की थी। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट आने के बाद अखिलेश यादव के स्टाफ का एक कर्मचारी कोविड पॉजिटिव आया है। 

लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (akhilesh yadav) की पत्नी-बेटी के कोविड पॉजिटिव (Covid positive) आने बाद अब उनके स्टॉफ के कर्मचारी समेत सात नए मरीज शुक्रवार को मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग(Health department) में खलबली मची है। सभी मरीज होम आईसोलेशन (home isolation) में हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक, पूर्व सीएम की बेटी बाद उनकी पत्नी पॉजिटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके स्टॉफ की जांच शुरू किया तो इसमें एक स्टॉफ भी पॉजिटिव निकला है। उसका भी जिनोम सिक्वेसिंग के लिए नमूना भेजा गया है। 

अखिलेश के स्टाफ के अलावा ये भी हुए कोरकना पॉजिटिव
वहीं, अलीगंज बड़ा चांदगंज निवासी युवक अपनी मां के ऑपरेशन लिए केजीएमयू यूरोलॉजी विभाग ले गया था। वहां पर मरीज-तीमारदार दोनों की जांच हुई। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उदयगंज इलाके कबीरनगर निवासी व्यवसायी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह जगदीशपुर स्थित अपनी फैक्टी में आता जाता था। हल्के लक्षण आने पर डॉक्टर की सलाह पर जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गोमतीनगर के दंपति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं।

Latest Videos

पूर्व सीएम के घर से लिए गए 60 लोगों के नमूने 
पूर्व सीएम के घर में तीन लोगों के पॉजिटिव आने बाद शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच किया। इममें 60 अन्य स्टॉफ के नमूने लिए गए। सभी को आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि तीन केस में अब तक 161 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। इसके बाद भी कोई पॉजिटिव आया तो फिर से कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कराई जाएगी।

 

अखिलेश यादव का परिवार कोरोना की चपेट में...पत्नी डिंपल यादव और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi