प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया ईएमटी दिवस, 108 व 102 एम्बुलेंस में लगे कर्मचारियों को संस्था ने दिया सम्मान

Published : Apr 03, 2022, 12:10 PM IST
प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया ईएमटी दिवस, 108 व 102 एम्बुलेंस में लगे कर्मचारियों को संस्था ने दिया सम्मान

सार

राज्य में लखनऊ सहित विभिन्‍न जिलों में कार्यरत ईएमटी को उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों के लिए चेक व सर्टिफिकेट देकर सम्‍मानित किया गया। क्योंकि प्रत्येक आपातकालीन स्थिति में ईएमटी ने हमेशा यह सिद्ध किया है कि प्रदेश की आम जनता चिकित्सकीय सुरक्षा के लिए आप हमेशा तत्पर हैं। 

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था जीवीके ईएमआरआई की ओर से शनिवार को ईएमटी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। लखनऊ सहित विभिन्‍न जिलों में कार्यरत ईएमटी को उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों के लिए चेक व सर्टिफिकेट देकर सम्‍मानित किया गया। क्योंकि प्रत्येक आपातकालीन स्थिति में ईएमटी ने हमेशा यह सिद्ध किया है कि प्रदेश की आम जनता चिकित्सकीय सुरक्षा के लिए आप हमेशा तत्पर हैं। 

ईएमटी समाज में एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहा
सेवा प्रदाता संस्‍था के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने सभी ईएमटी को उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा कि एम्‍बुलेंस में प्री-हॉस्पिटल केयर ईएमटी के द्वारा दी जाती है। ईएमटी को हमेशा से जीवीके ईएमआरआई का ‘हीरो‘ माना जाता है। उन्‍होंने कहा कि ईएमटी समाज में एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं। मुसीबत में फंसे लोगों के जीवन को राहत पहुंचाकर ईएमटी एक सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। प्रत्येक आपातकालीन स्थिति में ईएमटी ने हमेशा यह सिद्ध किया है कि प्रदेश की आम जनता चिकित्सकीय सुरक्षा के लिए आप हमेशा तत्पर हैं। सभी ईएमटी के निस्वार्थ सेवा भाव का ही परिणाम है कि आप सबके माध्यम से अब तक उत्तर प्रदेश में 108 में लगभग 1.90 करोड़ एवं 102 सेवा में 4.95 करोड़ लोगों को सेवाएं देते हुए उनकी जिंदगियां बचाई जा सकी हैं।

दो अप्रैल को राष्ट्रीय ईएमटी दिवस किया घोषित 
सेवा प्रदाता संस्‍था के एचआर हेड लिंगराज दास ने बताया कि जीवीके ईएमआरआई द्वारा 2 अप्रैल को राष्ट्रीय ईएमटी दिवस घोषित किया गया है। यह पहल भारत में दी जाने वाली आपातकालीन चिकित्सीय सेवा के क्षेत्र में एक अविस्मरणीय कदम है। इसका मुख्य उद्देश्य सभी ईएमटी की सेवा की सराहना करने के साथ ही उनके योगदान को सम्मान देने की एक कोशिश है। 

जीवीके ईएमआरआई (इमर्जेंसी मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट) भारत में विश्वस्तरीय आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी संस्था है। संस्था भारत में 16 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 14,500 से अधिक एम्बुलेंस के साथ प्रतिदिन 70,000 से अधिक लोगों को एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध करा रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत कार्य करने वाली यह एक अग्रणी संस्था है। देश में प्री हॉस्पिटल केयर के लिए जीवीके ईएमआरआई का नाम सबसे पहले आता है।

प्रदेश में जल्दी बढ़ सकती हैं बिजली की दरें, नियामक आयोग ने सभी बिजली कंपनियों से मांगा टैरिफ प्लान

काशी पहुंचे नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

116 कोच की मालगाड़ी के इंजन में फंसे युवक की हुई मौत, कई घंटों तक मेरठ-हापुड़ रेल ट्रैक रहा बाधित

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान, बोले- मदरसों में आतंकवाद की नहीं, राष्ट्रवाद की मिलेगी शिक्षा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया
UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल