नोएडा पुलिस और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, 1500 किलो गोमांस के साथ 4 तस्कर हुए गिरफ्तार

सोमवार देर रात यूपी के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस टीम की गो-तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 4 गो-तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इतना ही नहीं, पुलिस की गिरफ्त में आए गो-तस्करों के पास से भारी मात्रा में गोमांस भी बरामद किया गया है। 
 

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की ओर से सत्ता संभालने के बाद गो- तस्करी (Cow Smuggling) करने वाले अपराधियों पर नकेल कसी जाने लगी। लगातार हो रही कार्रवाई के बीच सोमवार देर रात यूपी के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस टीम की गो-तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 4 गो-तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इतना ही नहीं, पुलिस की गिरफ्त में आए गो-तस्करों के पास से भारी मात्रा में गोमांस भी बरामद किया गया है। 

चेकिंग के दौरान बाइक सवार तस्कर को रोका तो कर दी फायरिंग
अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सेक्टर-62 के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर जांच के दौरान पुलिस ने बाइक से आ रहे एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया लेकिन उसने पलट कर पुलिस दल पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में उक्त व्यक्ति के पैर में गोली लगने के बाद के बाद पुलिस ने उसे व्यक्ति को पकड़ लिया। उसकी पहचान जुनेद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जुनेद के पास से देसी तमंचा, कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

Latest Videos

1500 किलो गोमांस किया बरामद
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बीती रात को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर-62 के पास से रिजवान, शहजाद तथा सिराजुद्दीन नामक तीन कथित गो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1500 किलो गोमांस बरामद किया था। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया था कि उनके गिरोह का सरगना जुनेद है। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।


देर रात SOG टीम और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, देखिए ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच कैसे हुई गिरफ्तारी
गो-तस्करों ने कर दी पुलिस पर फायरिंग, सिपाही के बाजू में लगी गोली, इंस्पेक्टर की बची जान
खेतों के बीच से छिप पर भाग रहे थे गो-तस्कर, पुलिस ने की पूछताछ तो कर दी फायरिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts