नोएडा पुलिस और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, 1500 किलो गोमांस के साथ 4 तस्कर हुए गिरफ्तार

सोमवार देर रात यूपी के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस टीम की गो-तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 4 गो-तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इतना ही नहीं, पुलिस की गिरफ्त में आए गो-तस्करों के पास से भारी मात्रा में गोमांस भी बरामद किया गया है। 
 

Hemendra Tripathi | Published : Jun 14, 2022 6:19 AM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की ओर से सत्ता संभालने के बाद गो- तस्करी (Cow Smuggling) करने वाले अपराधियों पर नकेल कसी जाने लगी। लगातार हो रही कार्रवाई के बीच सोमवार देर रात यूपी के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस टीम की गो-तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 4 गो-तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इतना ही नहीं, पुलिस की गिरफ्त में आए गो-तस्करों के पास से भारी मात्रा में गोमांस भी बरामद किया गया है। 

चेकिंग के दौरान बाइक सवार तस्कर को रोका तो कर दी फायरिंग
अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सेक्टर-62 के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर जांच के दौरान पुलिस ने बाइक से आ रहे एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया लेकिन उसने पलट कर पुलिस दल पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में उक्त व्यक्ति के पैर में गोली लगने के बाद के बाद पुलिस ने उसे व्यक्ति को पकड़ लिया। उसकी पहचान जुनेद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जुनेद के पास से देसी तमंचा, कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

Latest Videos

1500 किलो गोमांस किया बरामद
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बीती रात को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर-62 के पास से रिजवान, शहजाद तथा सिराजुद्दीन नामक तीन कथित गो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1500 किलो गोमांस बरामद किया था। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया था कि उनके गिरोह का सरगना जुनेद है। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।


देर रात SOG टीम और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, देखिए ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच कैसे हुई गिरफ्तारी
गो-तस्करों ने कर दी पुलिस पर फायरिंग, सिपाही के बाजू में लगी गोली, इंस्पेक्टर की बची जान
खेतों के बीच से छिप पर भाग रहे थे गो-तस्कर, पुलिस ने की पूछताछ तो कर दी फायरिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal