योगी 2.0 के शपथग्रहण से पहले लखनऊ पुलिस की सलामी, एक लाख इनामिया अपराधी राहुल सिंह मुठभेड़ में ढेर

योगी 2.0 शपथग्रहण से पहले लखनऊ में एनकाउंटर कर पुलिस ने राहुल सिंह को ढेर कर दिया है। अलीगंज क्राइम टीम ने मुठभेड़ के बाद राहुल सिंह को ढेर कर दिया है। पुलिस लगातार राहुल की तलाश जारी कर रही थी इसी बीच सुबह ही सूचना मिली थी कि वह हसनगंज में है।  

लखनऊ: योगी 2.0 के शपथग्रहण से पहले लखनऊ पुलिस ने सलामी दे दी है। पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी राहुल सिंह को ढेर कर दिया है। राजधानी लखनऊ के हसनगंज इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश को ढेर किया है। राहुल सिंह अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड में मुख्य आरोपी था। लूट के दौरान उसने गोली मारकर कर्मचारी की हत्या भी की थी। पुलिस ने जब राहुल सिंह को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह मार गिराया गया। अलीगंज क्राइम टीम ने हसनगंज इलाके में मुठभेड़ के बाद राहुल सिंह को ढेर किया। उसके पास से पुलिस को भारी मात्रा में असलहा, कारतूस और लूटे गए जेवरात भी बरामद हुए हैं। 

सुबह मिली सूचना के बाद किया गया ढेर
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि सुबह ही राहुल के हसनगंज इलाके में छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह 4 बजे अभियान चलाया। इस दौरान राहुल सिंह को हसनगंज इलाके में जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो मुठभेड़ सामने आई। जहां से घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। 

Latest Videos

ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत 
गंभीर हालत में घायल राहुल सिंह को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान राहुल सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राहुल सिंह पर एक लाख रुपए का इनाम था। वह अलीगंज में हुए लूट कांड में भी वांछित था। 

शपथग्रहण से पहले एनकाउंटर को लेकर चर्चा जारी 
योगी आदित्यनाथ दूसरी बार 25 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले हुए एनकाउंटर को लेकर खासा चर्चाएं हो रही है। शपथग्रहण से चंद घंटों पहले हुआ यह एनकाउंटर लोगों के लिए चर्चा का कारण बना हुआ है। लोगों का कहना है कि शपथग्रहण से पहले ही लखनऊ पुलिस ने योगी आदित्यनाथ को सलामी दे दी है। 

योगी आदित्यनाथ 2.0 शपथग्रहण में मेहमानों को परोसा जाएगा अवधी व्यंजन, इन चीजों का भी रखा गया है ख्याल

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने काशी बाबा के दरबार में टेका माथा, मंत्रोचार के बीच वैदिक ब्राह्मणों ने किया स्वागत

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute