100 से अधिक एनकाउंटर करने वाले IPS अजयपाल शर्मा को आया हार्टअटैक, लखनऊ के मेदांता में करवाया गया भर्ती

100 से अधिक एनकाउंटर करने वाले आईपीएस अजयपाल शर्मा को हार्टअटैक के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

लखनऊ: आईपीएस अफसर अजय पाल शर्मा की तबियत बीती रात खराब हो गई। उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने चेकअप किया तो अजयपाल शर्मा को हार्ट अटैक आया है। उन्हें मेदांता में ही एडमिट करवाया गया। 2011 बैच के आईपीएस अजय पाल शर्मा इस समय यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ में बतौर एसपी तैनात हैं। शुक्रवार की सुबह डॉक्टर ने एंजियोप्लास्टी किया है। 

दिन में ही खराब हो गई थी तबियत, रात में ले जाया गया अस्पताल
गौरतलब है कि गुरुवार से ही अजयपाल शर्मा की तबियत खराब रही। विभाग के एक व्यक्ति के द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई कि कल दिन में ही सर को दर्द हो रहा था। तकरीबन रात 8 बजे उनकी तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया। रात में उनका चेकअप हुआ तो हार्ट अटैक की शिकायत पाई गई। जिसके बाद उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। 

Latest Videos

तैनाती के दौरान किए 100 से अधिक एनकाउंटर
2011 बैच के आईपीएस अजय पाल शर्मा पंजाब के रहने वाले हैं। सहारनपुर में उनकी पहली पोस्टिंग थी। इसके बाद मथुरा और शामली में उन्होंने अपनी सेवाएं दी। अजयपाल ने हर जिले में एनकाउंटर किए और योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें नोएडा में पोस्टिंग मिली। जून 2019 में उन्होंने रामपुर में एक 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया। आरोपी नाजिल के तीन गोलियां लगी थी। इसके बाद अजयपाल की खूब तारीफ हुई और लोग उन्हें सिंघम कहने लगे। उनके द्वारा 100 से अधिक एनकाउंटर किए गए हैं। 

कई कुख्यात अपराधियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे 
अजयपाल की पोस्टिंग ज्यादातर पश्चिमी यूपी में रही है। वह इस रीजन के क्राइम की नब्ज को पकड़ने में काफी हद तक कामयाब रहे हैं। कई कुख्यात अपराधियों को उन्होंने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। उनकी अगुवाई में ही 60 हजार के इनामी बदमाश नौशाद उर्फ डैनी और 12 हजार के इनामी सरवर को पुलिस के द्वारा ढेर किया गया। इसी के साथ कैराना में पलायन के लिए जिम्मेदार मुकीम काला गैंग के इनामी फुरकान को भी उन्होंने ही गिरफ्तार कर जेल भेजा। कानपुर में उपद्रवियों से निपटने के लिए भी उनको ही भेजा गया था। 

महिला IPS ने रची झूठी लूट की कहानी, बाइक से घटनास्थल पर पहुंचकर ऐसे जांची पुलिस की सतर्कता

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़