महिला IPS ने रची झूठी लूट की कहानी, बाइक से घटनास्थल पर पहुंचकर ऐसे जांची पुलिस की सतर्कता

औरैया जनपद में महिला आईपीएस चारू निगम ने लूट की झूठी कहानी बताकर पुलिस रिस्पांस टाइम की जांच की। वह खुद घटनास्थल पर पहुंची और उनके द्वारा यह जांच की गई। 

Share this Video

औरैया में पुलिस महकमे का रिस्पांस टाइम चेक करने के लिए महिला आईपीएस चारू निगम निकली। उन्होंने सरिता चौहान बनकर पुलिस को फोन किया और जानकारी दी कि दिबियापुर रोड पर स्थित प्लास्टिक सिटी के पास उनके साथ लूट हो गई है। तमंचे के बल पर इस वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार लुटेरे औरैया की ओर भागे हैं। 

यह सुनने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और महिला से जानकारी ली गई। इसके कुछ ही देर बाद वाहनों की चेकिंग की गई। हालांकि कुछ भी हाथ नहीं लगा। करीब एक घंटे के बाद पता लगा कि महिला को और नहीं बल्कि एसपी चारू निगम हैं। वह पुलिस की कार्यप्रणाली और रिस्पांस टाइम चेक करने के लिए निकली हैं। उन्होंने खुद के साथ लूट की इस झूठी वारदात की जानकारी पुलिस को दी। ऐसा इसलिए किया गया जिससे पुलिस का रिस्पांस टाइम जांच सका जाए। 

Related Video