यूपी के इस गांव में लालटेन और मोमबत्ती की रोशनी में होती थी दिवाली, 75 साल बाद इस वजह से खिले सभी के चेहरे

यूपी के एटा में 75 साल बाद दिवाली के दिन लोगों के घरों में रोशनी होगी और वह भी मोमबत्ती, दीपकों के अलावा घरों में झालरें लगा सकेंगे। इस वजह से हर एक ग्रामीण का सदस्य खुशी की वजह से चेहरा खिल उठा। 

आशीष पाण्डेय
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक ऐसा गांव भी है, जहां आजादी के बाद से बिजली का कोई सुराग नहीं था। रोजाना के दिनों में भी लोग लालटेन और मोमबत्ती की रोशनी से ही काम चलाते हैं। तो वहीं हर बार की दिवाली बिना रोशनी के सिर्फ दीपक और मोमबत्ती जलाकर ही मनाते थे। घरों में बिजली की झालरों को लगाने की चाहत होने के बाद भी यह पूरा नहीं हो रहा था लेकिन अब विद्युीतकरण होने के बाद ग्रामीणों की यह पहली दीपावली होगी जो बिजली की रोशनी में मनाई जाएगी।

त्योहारों में हर जगह अंधेरा देखकर लोग हो जाते थे निराश 
जानकारी के अनुसार शहर के अलीगंज तहसील क्षेत्र के गांव नगला तुलई में आजादी के बाद से विद्युतीकरण नहीं किया गया। यह कस्बा राजा का रामपुर से सिर्फ 600 मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत पहरा का गांव नगला तुलई है। इस गांव की आबादी करीब 500 ही है और कुल 40 घर बने हुए है। पिछले साल तक यहां आजादी के बाद से कोई बिजली का सुराग नहीं था। त्योहारों में लोग हर जगह अंधेरा देखकर काफी निराश हो जाते थे। वहीं दिवाली में भी ग्रामीण घर के साथ-साथ गांव में चारों ओर चकाचौंध देखकर मायुस होते। इस गांव की समस्या सामने आने के बाद यहां विद्युतीकरण कराया गया और पूरे गांव में खंभे लगाकर तार डलवा दिए गए हैं। 

Latest Videos

विधायक ने अपनी निधि से लाखों रुपए लगाकर करवाया विद्युतीकरण
नगला तुलई गांव में यह कनेक्शन बिजली विभाग की तरफ से किया गया है। जिसके बाद घर में बिजली के लिए लोगों ने आवेदन भी कर दिया है। एसडीओ सोनू कुमार का कहना है कि विद्युतीकरण का काम कर लिया गया है और इस बार की दीपावली बिजली की रोशनी के साथ ग्रामीण मनाएंगे। दरअसल अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने अपनी निधि से बिजली विभाग को 9 लाख 33 हजार की रकम देकर गांव में विद्युतीकरण का काम करवाया है। उनका कहना है कि किसी और इलाके में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है तो वहां पर भी जल्द ही काम कराया जाएगा।

प्रशासन के द्वारा जेनरेटर लगवाकर दीपोत्सव पर लगाई थी 30 लाइटें
आपको बता दें कि पिछले साल भी गांव में बिजली नहीं होने का मुद्दा उठा था, जिसके बाद शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने गांव में दो जेनरेटर लगवाए थे। ग्रामीणों के द्वारा दिवाली में बिजली नहीं होने पर काफी रोष था तो प्रशासन ने जेनरेटर के जरिए 30 लाइटें लगवाकर दीपोत्सव पर तीन दिन रोशनी की गई और उसके बाद जेनरेटर हटवा दिया गया। फिलहाल गांव में हमेशा के लिए बिजली आ जाने के बाद से लोग काफी खुश हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। मोबाइल को चार्ज करने के लिए दूसरे गांव में नहीं जाना पड़ेगा। 

8 देश 120 कलाकार और 20 हजार वालटिंयर एक दिन में लगाएंगे 17 लाख दीये, 23 को दुनिया देखेगी अयोध्या का दीपोत्सव

छोटी दिवाली के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए रामनगरी में कहां जलेगा पहला दीपक

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'