
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक महिला अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर अपना सबकुछ गंवा बैठी। यह देखकर हैरानी होती है कि 21वीं सदी में भी लोग अंधविश्वास में फंस जाते हैं। जनपद के अवागढ़ क्षेत्र में एक महिला तांत्रिक की बातों में आ गई। इसके बाद वह अपने तीनों बच्चों को लेकर तांत्रिक के साथ नगरकोट जाप करने के लिए पहुंच गई। इस दौरान वह नगरकोट से काफी दिनों बाद वापस लौट पाई। वहां से आने के बाद महिला ने तांत्रिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि तांत्रिक ने बच्चों के संग उसे भी बंधक बना लिया था। इसके अलावा उसने महिला के आभूषण भी छीन लिए।
तांत्रिक के चक्कर में फंसी विधवा महिला
थाना क्षेत्र के गलुआ गांव में रहने वाली मुनीशा ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद से वह काफी परेशान रहने लगी थी। कभी उसकी भैंस मर जाती तो कभी बछड़ा मर जाता था। कुछ लोगों की राय पर उसने तांत्रिक पीतम सिंह उर्फ पप्पू को अपने घर बुलाया। इस दौरान तांत्रिक ने महिला को बताया कि उसके घर पर भूतों का बहुत बड़ा साया है और इसी वजह से तुम्हारे पति की भी मौत हुई है। उसने महिला को डराते हुए कहा कि इस दौरान तुम्हारे किसी बच्चे की भी मौत हो सकती है। इसलिए तुम्हे नगरकोट जाप के लिए जाना चाहिए।
महिला और उसके बच्चों को तीन महीने बनाए रखा बंधक
तांत्रिक के कहने पर करीब तीन महीने पहले महिला अपने बच्चों को लेकर जाप करने के लिए उस तांत्रिक के साथ चली गई। महिला का आरोप है कि जाप के दौरान तांत्रिक ने उसके साथ ऐसा कुछ किया कि उसे किसी चीज की सुधबुध ही नहीं रही। इसके बाद तांत्रिक ने मुनीशा और उसके बच्चों को बंधक बना लिया और उन्हें किसी दूसरे शहर लेकर चला गया। इस दौरान आरोपी ने उन सबको किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा और मुनीशा से 20 ग्राम सोने के आभूषण ले लिए। मुनीशा ने बताया कि कुछ दिनों बाद आरोपी उन सबको अपने गांव जेडा ले गया। जहां पर उसके बाबा बखेड़ी सिंह, मां शीला देवी उसकी निगरानी करती थीं। सब लोगों के इधर-उधर होने पर मुनीशा अपने बच्चों को लेकर वहां से भाग आई। थाना अध्यक्ष फूलचंद ने कहा कि महिला की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्जकर मामले पर कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।