इटावा: तिलक में दहेज की कार का ट्रायल सिपाही दूल्हे को पड़ा भारी, महज कुछ ही पलों में मचा हाहाकार

Published : Nov 02, 2022, 11:42 AM IST
इटावा: तिलक में दहेज की कार का ट्रायल सिपाही दूल्हे को पड़ा भारी, महज कुछ ही पलों में मचा हाहाकार

सार

यूपी के इटावा में तिलक कार्यक्रम के दौरान दहेज की कार का ट्रायल सिपाही दूल्हे को भारी पड़ गया। पहली बार कार चलाने आए दूल्हे ने 5 लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। 

इटावा: इकदिल क्षेत्र के अकबरपुर गांव के मैरिज हाल में आयोजित तिलक समारोह में दहेज में मिली कार का ट्रायल सिपाही दूल्हे को भारी पड़ गया। पहली बार स्टेयरिंग थाने वाले दूल्हे ने कार के सामने खड़े रिश्तेदारों को रौंद दिया। इस हादसे में एक महिला रिश्तेदार की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पूजन के बाद कार चलाने के लिए बैठा दूल्हा और हो गया हादसा 
इकदिल थाना इलाके के अकबरपुर गांव के रहने वाले अरुण कुमार की शादी फफूंद औरैया में तय हुई थी। मंगलवार की रात को नगला दलप के पास काव्या मैरिज होम में उसका तिलक समारोह था। मैरिज हाल में वर और वधू पक्ष के रिश्तेदार भी मौजूद थे। तिलक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वधू पक्ष ने दहेज में दी गई कार की चाबी दूल्हे को सौंप दी। वहां मौजूद पंडित ने कार का पूजन भी किया। पूजन होने के बाद दहेज में मिली कार के ट्रायल के लिए दूल्हे को स्टेयरिंग पर बैठाया गया। उसका पैर अचानक एक्सीलेटर पर पड़ते ही कार की स्पीड बढ़ गई और सामने खड़े लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई। 

दूल्हे ने पहले नहीं चलाई थी कार
हादसे में दूल्हे की 55 वर्षीय बुआ सरला देवी निवासी नारायणपुर-इकदिल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रिश्तेदार शिवम, धर्मेंद्र, शशिचंद्र और 10 वर्षीय बालिका मिली गंभीर रूप से घायल है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों का उपचार वहां किया जा रहा है। पुलिस ने पड़ताल के बाद बताया कि दूल्हा सिपाही को ड्राइविंग नहीं आती थी उसने पहले कभी कार चलाई भी नहीं थी। पूजन के बाद वह अचानक ही कार में बैठा और यह हादसा सामने आया। मामले को लेकर थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के भर्ती करवाया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

2 नवंबर 1990 की रोंगटे खड़ी करने वाली आंखों देखीः गोली से बचने सरयू में कूदे कारसेवक, शवों के बीच लेट बचाई जान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

15 साल में शादी, 16 में तलाक-हलाला और बहुत कुछ: दादा DSP, पिता वकील फिर भी...एक टॉपर का दर्द
Kanpur Weather Today: क्या कानपुर में आज बढ़ेगी ठंड? 23 जनवरी का मौसम अपडेट