इटावा: डीएफसी रुट पर मालगाड़ी डिरेल, कोयला लदे 12 वैगन पलटने के बाद मौके पर पहुंची टीम

Published : Apr 30, 2022, 01:23 PM IST
इटावा: डीएफसी रुट पर मालगाड़ी डिरेल, कोयला लदे 12 वैगन पलटने के बाद मौके पर पहुंची टीम

सार

इटावा के न्यू इकदिल स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिरेल होने की घटना सामने आई। यहां मालगाड़ी के 12 वैगन पलटने के बाद ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर तकनीकि टीम और रेलवे के अधिकारी पहुंच चुके हैं। 

इटावा: डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर कानपुर से नई दिल्ली जा रही कोयला लदी एक मालगाड़ी शनिवार की सुबह डिरेल हो गई। यह मालगाड़ी न्यू इकदिल स्टेशन से पहले डिरेल हुई। इस बीच मालगाड़ी के तकरीबन 12 वैगन पलटने से रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसी के साथ डीएफसी रेल रुट पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद उच्चाधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान तकनीकि टीम भी वहां मौजूद रही। 

बीते साल से शुरु हुआ था मालगाड़ी का संचालन 
आपको बता दें कि माल भाड़ा परिवहन को लेकर रेलवे की ओर से डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें पहले चरण की बिछाई जा चुकी लाइन पर मालगाड़ियों का संचालन बीते वर्ष से शुरु है। शनिवार को न्यू इकदिल स्टेशन से पहले मेढी दूधी गांव के पास कोयला से लदी मालगाड़ी तेजी से गुजर रही थी। यहां से गुजरने के दौरान ही वैगन पटरी से उतर गई। इसके बाद मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इंजन के साथ कुछ डिब्बे आगे की ओर चले गए जबकि पीछे के डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। 

अभी बोलने को तैयार नहीं अधिकारी
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर भरथना थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल फोर्स के साथ पहुंचे। इसी के साथ रेलवे के अफसरों को भी इसकी जानकारी दी गई। कुछ देर बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम वहां तकनीकि टीम के साथ पहुंचे। आनन फानन में कानपुर और टूंडला से सहायता ट्रेन को भी मंगवाया गया। हालांकि इस बीच मौके पर मौजूद इकदिल स्टेशन के अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। साफतौर पर अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले में जांच जारी है। 

सहारनपुर को सुरक्षित ठिकाना समझते हैं बांग्लादेशी, स्थानीय पुलिस से लेकर खुफिया विभाग तक को नहीं लगती है भनक

सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में हुआ हंगामा, सरकार और धर्मगुरुओं के फैसले को भी किया नजरअंदाज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर