इटावा: डीएफसी रुट पर मालगाड़ी डिरेल, कोयला लदे 12 वैगन पलटने के बाद मौके पर पहुंची टीम

इटावा के न्यू इकदिल स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिरेल होने की घटना सामने आई। यहां मालगाड़ी के 12 वैगन पलटने के बाद ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर तकनीकि टीम और रेलवे के अधिकारी पहुंच चुके हैं। 

इटावा: डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर कानपुर से नई दिल्ली जा रही कोयला लदी एक मालगाड़ी शनिवार की सुबह डिरेल हो गई। यह मालगाड़ी न्यू इकदिल स्टेशन से पहले डिरेल हुई। इस बीच मालगाड़ी के तकरीबन 12 वैगन पलटने से रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसी के साथ डीएफसी रेल रुट पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद उच्चाधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान तकनीकि टीम भी वहां मौजूद रही। 

बीते साल से शुरु हुआ था मालगाड़ी का संचालन 
आपको बता दें कि माल भाड़ा परिवहन को लेकर रेलवे की ओर से डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें पहले चरण की बिछाई जा चुकी लाइन पर मालगाड़ियों का संचालन बीते वर्ष से शुरु है। शनिवार को न्यू इकदिल स्टेशन से पहले मेढी दूधी गांव के पास कोयला से लदी मालगाड़ी तेजी से गुजर रही थी। यहां से गुजरने के दौरान ही वैगन पटरी से उतर गई। इसके बाद मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इंजन के साथ कुछ डिब्बे आगे की ओर चले गए जबकि पीछे के डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। 

Latest Videos

अभी बोलने को तैयार नहीं अधिकारी
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर भरथना थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल फोर्स के साथ पहुंचे। इसी के साथ रेलवे के अफसरों को भी इसकी जानकारी दी गई। कुछ देर बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम वहां तकनीकि टीम के साथ पहुंचे। आनन फानन में कानपुर और टूंडला से सहायता ट्रेन को भी मंगवाया गया। हालांकि इस बीच मौके पर मौजूद इकदिल स्टेशन के अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। साफतौर पर अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले में जांच जारी है। 

सहारनपुर को सुरक्षित ठिकाना समझते हैं बांग्लादेशी, स्थानीय पुलिस से लेकर खुफिया विभाग तक को नहीं लगती है भनक

सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में हुआ हंगामा, सरकार और धर्मगुरुओं के फैसले को भी किया नजरअंदाज

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024