बेटे को न्याय दिलाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठा परिवार, मां बोली- 'हत्यारों के मकान और दुकानों पर चले बुल्डोजर'

इटावा (Etawah) जिले के सिविल लाइन इलाके में पिछली 23 फरवरी को आसिफ उर्फ फ़ैज़ की हत्या कर दी गयी थी। हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक फ़ैज़ की मां और भाई कचहरी मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। पीड़ित परिवार की मांग है कि हत्यारोपियों के घर मकान और दुकानों को अन्य आरोपियों की तरह बुल्डोजर से ध्वस्त किया जाए। 

Hemendra Tripathi | Published : May 23, 2022 2:00 PM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इटावा (Etawah) जिले के सिविल लाइन इलाके में पिछली 23 फरवरी को आसिफ उर्फ फ़ैज़ की हत्या कर दी गयी थी। हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक फ़ैज़ की मां और भाई कचहरी मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। पीड़ित परिवार की मांग है कि हत्यारोपियों के घर मकान और दुकानों को अन्य आरोपियों की तरह बुल्डोजर से ध्वस्त किया जाए। 

दोस्तों ने गोली मारकर की थी हत्या 
आपको बता दें कि इस हत्याकांड मे पुलिस अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब केवल दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए मां- बेटे भूख हडताल पर बैठ गए हैं। 23 फरवरी को सफारी पार्क के सामने फ़ैज़ के ही दोस्तों ने उसकी गोली मारकर के हत्या कर दी थी और मौका ए वारदात से फरार हो गए थे। मृतक के परिजन अपने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर के कचहरी में बरगद के पेड़ के नीचे भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 

Latest Videos

मां ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
फैज की मां शमा वारसी ने बताया कि उनके बेटे की हत्या के मामले में पुलिस दो नामजद आरोपियो को बचाने मे जुटी हुई है। इसीलिए पुलिस दोनों की गिरफ्तारी नहीं करना चाहती है। धमकी देने वाले बेटे की तरह उन्हें भी मारने की धमकी दे रहे हैं। अगर उनको गिरफ्तार करके जेल नहीं भेजा गया तो वह उनको और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की किसी भी समय हत्या कर सकते हैं।

वर्चस्व की जंग के चलते गैंग ने की थी हत्या
 फैज के भाई कामरान का कहना है कि उनके नाबलिग भाई की हत्या ईगल गैंग ने वर्चस्व की जंग के चलते कर दी थी। जिसका मुकदमा सिविल लाइन पुलिस थाने मे दर्ज कराया गया लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने हीलाहवाली बरती जिसके चलते आरोपी अभी तक गिरफ्त से बाहर हैं। जब अधिक दबाब बनाया तो जांच को फ्रैंडस कालौनी के हवाले कर दी गई है। 
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts