
इटावा: उत्तर प्रदेश में पिछली कई दिनों से दुष्कर्म की घटनाओं को सुन रहे है। जिसमें कोई न कोई रिश्ता शर्मसार हो रहा है। इसी कड़ी में इटावा जिले से भी ऐसी ही वारदात सामने आई है जहां पर रिश्तों को शर्मसार होने के साथ-साथ वारदात सनसनीखेज बनती जा रही है। शहर के ऊसराहार थाना इलाके के एक गांव में मासूम चचेरी बहन के साथ ताऊ के नाबालिग बेटे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की कार्रवाई होगी
शहर के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले को दर्ज करने के बाद दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग है इसलिए उसके खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की नियमावली के अनुसार कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।
बेटी की रोने की आवाज पर मां गई कमरे में
जानकारी के मुताबिक सात मई को ऊसराहार पुलिस थाने में दुष्कर्म की शिकार बेटी के माता पिता ने लिखित रूप से तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि चार मई की शाम करीब तीन बजे उसकी आठ साल की मासूम बेटी घर पर ही थी। उसकी पत्नी यानी बेटी की मां ने रोने की आवाज सुनी तो तुरंत घर के बाहर बने कमरे में जाकर देखा तो बेटी के गुप्तांगों से खून बह रहा था। जिसे देखते हुए परिजन उसे तत्काल रूप से ऊसराहार ले गए। जहां डॉक्टरों ने इटावा में ले जाने की सला दी। इटावा अस्पताल ले जाते समय ही रास्ते में बच्ची बेहोश हो गई।
बेटी ने मां को रोकर सुनाई पूरी आपबीती
इटावा अस्पताल में ले जाते समय बच्ची बेहोश हो गई। वहां पहुंचने के बाद उपचार के लिए उसको शांति कुन्ती देवी अस्पताल मण्डी रोड इटावा में भर्ती कराकर उपचार कराया। सात मई की शाम बेटी को होश आया तो उसने रोते हुए अपनी मां को यह बात बताई कि ताऊ के बेटे ने मेरे साथ गलत काम किया था। इस घटना की जानकारी होने पर थाना ऊसराहार में लिखित शिकायत देकर धारा 376 एवं पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ है।
गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें हुई थी रवाना
दुष्कर्म की वारदात पर एसएसपी के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें लगाई थी। तो वहीं पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भी नाबालिंग है जिसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर वैद्यानिक प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नियमावली के अनुसार कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।
नई दिल्ली गुवाहाटी सुपरफास्ट से टकराया तेज रफ्तार ट्रैक्टर, ट्रेन के नहीं पलटने से टला बड़ा हादसा
इंटरनेट पर वायरल है लखनऊ का यह सलमान खान, लेकिन ओवर कॉन्फीडेंस ने पहुंचा दिया जेल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।