कार और थ्रेशर की जोरदार भिड़ंत से हुआ भीषण सड़क हादसा, तिलक समारोह से लौट रहे चार दोस्तों की मौके पर हुई मौत

इटावा जिले में तेज रफ्तार कार थ्रेशर लगे ट्रैक्टर से टकरा गई जिसकी वजह से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। वहीं सात गंभीर रूप से घायल हो गए।  घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। 

Pankaj Kumar | Published : May 14, 2022 10:07 AM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश के जिले इटावा में भीषण सड़क हादसे हुआ जिसके बाद मौके पर चार दोस्तों की मौत हो गई। यह चारों दोस्त तिलक समारोह में शामिल होकर मैनपुरी से लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार थ्रेशर से लगे ट्रैक्टर में टकरा गई। यह घटना सिरसागंज के मक्खनपुर गांव के पास हुई। इस हादसे में कार सवार चारों दोस्त समेत सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। लेकिन इटावा निवासी तीन दोस्तों और मैनपुर निवासी एक थ्रेशर सवार की मौत हो गई।

दामाद के बहन की तिलक में गए 
इस हादसे में हुई मौते की मिली जानकारी के अनुसार धीरज (18) पुत्र राम प्रकाश निवासी सराय दयानद थाना सिविल लाइन जनपद इटावा शुक्रवार को अपने पड़ोसी बाकी लाल के दमाद की बहन के तिलक में शामिल होने के लिए जनपद मैनपुरी कार से गया था। उसके साथ मोहल्ले के ही नीरज (17) पुत्र धर्मजीत, अंकित (20) पुत्र बृजेश और तेजपाल (22) वर्ष पुत्र दिलासाराम निवासी लोहन्ना अड्डा थाना सिविल लाइन थे। तिलक समारोह में शामिल होने के बाद सभी कार सवार रात्रि को 12 बजे इटावा से निकले।

Latest Videos

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद थे निकले
तिलक समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद करीब 12 बजे रात को कार सवार निकले। रास्ते में ही करह सिरसागंज रोड पर गांव मक्खनपुर के पास थ्रेशर मशीन लगाकर आ रहे ट्रैक्टर में कार पीछे से घुस गई। इससे कार सवार चारों दोस्तों की मौत हो गई और ट्रैक्टर की थ्रेशर मशीन पर सवार तीन युवक सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल  यूनिवर्सिटी सैफई में भर्ती कराया। 

अस्पताल में इन सभी का चल रहा उपचार
जहां पर इलाज के दौरान कार सवार, धीरज, तेजपाल व थ्रेशर सवार शिवराम सिंह (60) रामगोपाल निवासी मोहल्ला तपान गरिया थाना करहल ज़िला मैनपुरी की मौत हो गई। वहीं कार चला रहे हादसे में घायल हुए नीरज को परिजनों ने ग्वालियर के निजी अस्पताल ले गए हैं। लेकिन थ्रेशर सवार घायल दिनेश (55) पुत्र नाथूराम निवासी मैनपुरी, घायल जगदीश (45) निवासी करहल मैनपुरी का सैफई में उपचार चल रहा है।

झांसी: विश्वविद्यालय में देर से आने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं, इस मशीन की हेल्प से पकड़ में आयेगी लापरवाही

आगरा यूनिवर्सिटी में नकल करते पकड़े गए छात्रों के साथ विश्वविद्यालय ने किया ऐसा सलूक,सभी को झेलनी पड़ी परेशानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों