लखनऊ: सरकारी स्कूल के टॉयलेट में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मासूम का शव

Published : May 14, 2022, 03:27 PM IST
लखनऊ:  सरकारी स्कूल के टॉयलेट में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मासूम का शव

सार

लखनऊ के जुगौर में राजकीय विद्यालय के टॉयलेट में एक बच्ची का शव मिला है। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एक वर्षीय बच्ची के पैर में ईंट बंधी हुई थी। बच्ची के पिता ने शुक्रवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के सैरपुर थानाक्षेत्र में एक स्कूल के टॉयलेट में बच्ची काशव मिला है, जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।  पता चला है कि बच्ची के पैर में ईंट बंधी हुई मिली है। इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

पूरा मामला क्या है
इस मसले पर जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि दो नाबालिग लड़के बच्ची को अपने साथ स्कूल की तरफ लेकर गए थे और उसके बाद बच्ची लापता हो गई थी। फिर घर वालों ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट छाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस की टीम ने जब जांच शूरू की और स्कूल पहुंचकर स्कूल की तलाशी ली गई तो वहां टॉयलेट में पानी की टंकी के अंदर बच्ची का शव पड़ा मिला। तुरंत बाद पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ये खुलासा हुआ है कि बच्ची की मौत डूबने से हुई है। उसके बाद बच्ची के शव के उसके परिवार वालों के दिया गया है। जिसके बाद बच्ची का अंतिम संस्कार करवाया है।

पैर में बंधी थी ईंट
उत्तरी जोन की एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि जुगौर गांव के रहने वाले सुशील पाण्डेय ने अपनी एक साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान बच्ची का शव जुगौर के राजकीय विद्यालय में शौचालय में पानी की टंकी के अंदर पड़ा मिला है। बच्ची के पैर में ईंट बंधी बुई थी, ताकी शव ऊपर ना सके। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

यूपी में बढ़ रहा क्राइम रेट
यूपी में इस वक्त क्राइम अपने चर्म पर है। जिसको लेकर सरकार भी कोई ठोस कदम उठाने की तरफ नहीं देख रही है। आये दिन मौत, रेप लूट, चोरी और डकैती की घटनाएं कापी ज्यादा बढ़ती जा रही है। जिस पर सरकाकर को कोई ना कोई एक्शन प्लान बनना पडे़गा।

मथुरा एसएसपी ने थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों पर गिराई गाज, 36 उपनिरीक्षक का हुआ तबादला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर